All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Samsung ने दुनिया का पहला 200MP का ISOCELL HP1 कैमरा सेंसर किया लॉन्च, लो-लाइट में क्लियर फोटो खींचने में है सक्षम

samsung_mobile

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ISOCELL HP1 200MP camera sensor launched: कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग (Samsung) ने दुनिया का पहला 200MP का स्मार्टफोन कैमरा सेंसर लॉन्च कर दिया है। इसमें 0.64 माइक्रोन पिक्सल है। यह सेंसर कंपनी की ChameleonCell तकनीक सपोर्ट करता है। इस सेंसर के जरिए 8के वीडियो रिकार्ड की जा सकती है। इसके अलावा यूजर्स सेंसर के माध्यम से ब्राइटर और क्लियर फोटो खींच सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले 108MP के ISOCELL HM3 कैमरा सेंसर को पेश किया था।

Samsung का 200MP का स्मार्टफोन कैमरा सेंसर

सैमसंग ने दुनिया का पहला 200MP वाला स्मार्टफोन कैमरा सेंसर पेश किया है। सैमसंग का कहना है कि यह सेंसर शानदार फोटो क्लिक करने में सक्षम है। इस सेंसर से क्लिक की गई तस्वीर की शार्पनेस क्रॉप करने के बाद भी बनी रहती है। 200MP का कैमरा सेंसर सैमसंग की ChameleonCell तकनीक सपोर्ट करता है।

सैमसंग का 200MP का कैमरा सेंसर 16MP पिक्सल को 2.56 माइक्रोन पिक्सल के साथ मर्ज करके कम रोशनी में 12.5MP की इमेज बनाता है। कंपनी का कहना है कि नवगठित 2.56μm पिक्सल सेंसर ज्यादा रोशनी समावेश करने में सक्षम है। साथ ही यह ब्राइटर और क्लियर फोटो प्रोड्यूस करता है।

रिकॉर्ड की जा सकती है 8K वीडियो

सैमसंग के नए 200MP के HP1 सेंसर की मदद से 8K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसके अलावा यूजर्स इस सेंसर के जरिए क्लियर और ब्राइटर फोटो कैप्चर कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन सीरीज में मिल सकता है 200MP का सेंसर का सपोर्ट

कंपनी ने अभी तक यह जानकारी साझा नहीं की है कि किस स्मार्टफोन सीरीज में 200MP के कैमरा सेंसर का सपोर्ट दिया जाएगा। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कैमरा सेंसर का सपोर्ट सबसे पहले अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज (Samsung Galaxy S22 Series) में दिया जा सकता है।

Samsung ISOCELL GN5 सेंसर

बता दें कि सैमसंग ने 200MP कैमरा सेंसर के अलावा ISOCELL GN5 सेंसर को भी पेश किया है। यह सेंसर डुअल पिक्सल प्रो और ऑटो-फोकस तकनीक के साथ आता है। इस सेंसर के जरिए कम रोशनी में शार्पर इमेज क्लिक की जा सकती है। कंपनी का कहना है कि ISOCELL GN5 सेंसर अधिक रोशनी अब्सॉर्ब करता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top