All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

NEET 2021: नीट 2021 एग्जाम डे के लिए ड्रेस कोड का करना होगा पालन, जानें क्या पहन सकते हैं और क्या नहीं

neet

NEET UG 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2021 को 12 सितंबर को आयोजित किया जाना है. हालांकि छात्रों का एक वर्ग मांग कर रहा है कि NEET के आसपास होने वाली अन्य परीक्षाओं के मद्देजनर इसे स्थगित कर दिया जाए, लेकिन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार  NEET UG 2021 का आयोजन तय तारीख पर ही देश भर में और विदेशी केंद्रों पर किया जाएगा.

NTA ने एग्जाम डे के लिए एक स्पेसिफिक ड्रेस कोड भी निर्धारित किया है जिसे छात्रों को फॉलो करना होगा. जो इसका पालन नहीं करेगें उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले, छात्रों को एक अनिवार्य तलाशी प्रक्रिया से गुजरना होगा. छात्रों को एग्जाम सेंटर के अंदर किसी भी तरह की ज्वैलरी, कोई मेटल की चीज या कम्यूनिकेशन टूल्स ले जाने की अनुमति नहीं है. चलिए यहां जानते हैं NTA ने एग्जाम डे के लिए क्या ड्रेस कोड निर्धारित किया है.https://piysi.com/view.php?wd=1&hg=1&url=aHR0cHM6Ly93d3cuYWJwbGl2ZS5jb20vZWR1Y2F0aW9uL25lZXQtMjAyMS1kcmVzcy1jb2RlLXRvLWJlLWZvbGxvd2VkLWZvci1uZWV0LTIwMjEtZXhhbS1kYXkta25vdy13aGF0LXRvLXdlYXItYW5kLXdoYXQtbm90LTE5NjI3MjQ=

NEET 2021: लड़कियों के लिए ये है ड्रेस कोड

  • फेस मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य है.
  • महिला उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फुल स्लिव्ज के कपड़े, एंब्रॉयडरी वाले आउटफिट्स, फूल, ब्रोच या बड़े बटन वाले कपड़े न पहनें.
  • हाई हील्स के शूज और बिग पॉकेट्स वाली जींस भी नहीं पहनें.
  • किसी भी तरह के गहने- झुमके, नोज रिंग्स, अंगूठियां, पेंडेंट, हार, कंगन और पायल न पहनें.

NEET 2021: लड़कों के लिए ये है ड्रेस कोड

  • फेस मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य है.
  • पुरुष उम्मीदवारों को आधी बाजू की शर्ट, टी-शर्ट पहनने की अनुमति है, नीट परीक्षा में पूरी बाजू की शर्ट पहनकर आने की अनुमति नहीं है.
  • परीक्षा के दिन हल्के कपड़े पहनें, जिप पॉकेट, बड़े बटन, कढ़ाई वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है.
  • पुरुष उम्मीदवार सिंपल पैंट और ट्राउजर पहन सकते हैं.
  • बंद जूते न पहनें. उम्मीदवारों को पतले सोल के साथ चप्पल या अन्य सिंपल शूज पहनने की अनुमति है.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top