नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप Mutual fund SIP में निवेश करना चाह रहे हैं और अच्छा फायदा उठाना चाहते हैं तो आप SBI के इन तीन म्यूचुअल फंड, SBI टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड, SBI फोकस्ड इक्विटी और SBI मैग्नम इक्विटी ईएसजी फंड में निवेश कर सकते हैं। पिछले 5 वर्षों में, इन तीनों SBI म्यूचुअल फंडों ने एकमुश्त निवेशकों और एसआईपी निवेशकों दोनों को शानदार रिटर्न दिया है।
SBI टेक्नॉलॉजी अपॉर्चुनिटी फंड
वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त राशि का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रूपये आज 3.26 लाख रूपये हो जाता। हालांकि, जिन एसआईपी निवेशकों ने 5 साल पहले इस SBI म्यूचुअल फंड में अपना 10,000 रुपये से मासिक एसआईपी शुरू किया था, आज उनके निवेश का पूर्ण मूल्य 14.51 लाख रुपये होता।
SBI फोकस्ड इक्विटी
SBI के इस म्यूचुअल फंड ने एकमुश्त और मासिक एसआईपी दोनों निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले SBI फोकस्ड इक्विटी प्लान में 1 लाख रुपये एकमुश्त राशि का निवेश किया होता, तो आज उसके निवेश का मूल्य 2.19 रुपये लाख होता जबकि 10,000 रुपये मासिक एसआईपी निवेशकों के लिए, पूर्ण उनके निवेश का मूल्य आज 10.23 रुपये लाख होता।
SBI मैग्नम इक्विटी ईएसजी फंड
SBI द्वारा पेश किया गया यह म्यूचुअल फंड प्लान पिछले 5 वर्षों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड प्लान में से एक है। अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस एसबीआई योजना में 1 लाख रुपये एकमुश्त राशि का निवेश किया होता, तो आज उसके निवेश का मूल्य 1.93 लाख रुपये होता। हालांकि, वैल्यू रिसर्च डाटा के अनुसार SBI मैग्नम इक्विटी ईएसजी फंड में 5 साल पहले शुरू किए गए 10,000 रुपये के मासिक एसआईपी के मामले में निवेश का मूल्य 9.68 लाख रुपये होता।
