All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: आज से सस्ते AC-3 tier इकोनॉमी कोच में करें यात्रा, चेक करें कितना है किराया?

इंडियन रेलवे (Indian Railways) के उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने सस्ते एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच (AC three-tier economy coach) का संचालन आज से शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे (Indian Railways) के उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने सस्ते एसी -3 टियर इकोनॉमी कोच (AC three-tier economy coach) का संचालन आज से शुरू कर दिया है. ट्रेन नंबर 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज डेली स्पेशल एक्सप्रेस में आज से सस्ते एसी -3 टियर इकोनॉमी कोच का संचालन शुरू हो जाएगा. नए एसी कोच में कंवेंशनल एसी थ्री-टियर कोच में 72 की जगह 83 यात्रियों को ले जाया जा सकेगा. भारतीय रेलवे के मुताबिक, इन कोचों में किराया भी सामान्य एसी थ्री टियर कोच से कम होगा.

आपको बता दें भारतीय रेलवे में पहली बार किसी ट्रेन में इन डिब्बों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन कोचों में 72 की जगह 83 सीटें हैं. इन कोचों में 11 एक्सट्रा बर्थ मिलेंगी. दिव्यांगों की सुविधा के लिए कोचों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इनमें मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर, फायर से सुरक्षा समेत कई इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल समेत कई खास सुविधाएं मिलेंगी.

कितना होगा किराया?
इस कोच का प्रयागराज से जयपुर का किराया केवल 1085/- रुपये है, जबकि कंवेंशनल III एसी कोच का किराया 1175/- रुपये है. इसी तरह प्रयागराज से आगरा का किराया 740/- रुपये है (कंवेंशनल III एसी कोच का किराया 800 रुपये है) जबकि प्रयागराज से मथुरा का किराया 835 रुपये है (कंवेंशनल III एसी कोच का किराया 905 रुपये है).

इन ट्रेनों में भी लगाए जाएंगे ये कोच
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज-जयपुर डेली स्पेशल के बाद ये कोच लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोचुवेली, विशाखापत्तनम-अमृतसर और लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाए जाएंगे.

AC 3 tier इकोनॉमी कोच के फीचर (Features of the AC 3 tier economy coach)
>> इस कोच में 83 सीट मिलेंगी यानी 11 एकस्ट्रा बर्थ मिलेंगी.
>> दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए इन कोचों को डिजाइन किया गया है.
>> इसके अलावा फोन चार्जिंग, फायर सेफ्टी समेत कई खास सुविधाएं हैं.
>> पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की भी सुविधा मिलेगी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top