All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

महंगे हो गये Samsung के दो पॉप्युलर बजट स्मार्टफोन, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने ग्राहकों पर महंगाई का बोझ डाल दिया है। दरअसल c कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 

नई कीमत

Samsung Galaxy M12 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये थी, जो 500 रुपये बढ़कर 11,499 रुपये हो गई है। जबकि Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 की जगह पर 11,499 रुपये में आएगा। इसी तरह Galaxy F12 का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये की जगह पर 12,499 रुपये में आएगा।

Samsung Galaxy F12 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटिव V डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। फोन में Exynos 850 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 11 आधारित है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। 

Samsung Galaxy M12 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच इनफिनटिव V डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 8nm वाला Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top