All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

राशनकार्ड वालों के लिए गुड न्यूज, आपके लिए अब दूसरा व्यक्ति भी उठा सकेगा राशन, सरकार ने दी यह खास सुविधा

राजधानी दिल्ली में राशन कार्ड वालों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी के लोगों को बायोमीट्रिक मिलान नहीं होने की वजह से अब राशन से वंचित नहीं होना पड़ेगा। दिल्ली सरकार ने लोगों को नॉमिनेशन की सुविधा दी है। इसके तहत आप अपनी जगह राशन उठाने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति का नाम तय कर सकेंगे। दिल्ली में राशन की दुकानों पर अब ई-पीओएस सिस्टम लागू हो चुका है। राशकार्ड होल्डर को राशन उठाने के लिए ई-पीओएस मशीन के जरिये बायोमीट्रिक मिलान के बाद ही राशन दिया जा रहा है।

बायोमीट्रिक फेल होने से नहीं मिल रहा था राशन

ऐसे में कई बुजुर्ग लोग जिनका ई-पीओएस के जरिये बायोमीट्रिक मैच नहीं हो पा रहा था, उन्हें राशन से वंचित रहना पड़ रहा था। खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में जिन राशन कार्डहोल्डर का फ्री राशन प्राप्त करने के लिए बायोमेट्रिक्स मिलान नहीं हो पा रहा है वे अब अपनी ओर से इसे लेने के लिए किसी अन्य व्यक्ति को नॉमिनेट कर सकते हैं। खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि कोई भी पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) लाभार्थी बायोमेट्रिक खामियों के कारण राशन से वंचित न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किया गया है।

बुजुर्ग, बीमार लोगों को मिलेगा फायदा

एक परिवार जिसमें 65 वर्ष से अधिक या 16 वर्ष से कम आयु के सभी सदस्य हैं। वे लोग खुद राशन दुकान पर जाने की स्थिति में नहीं हैं। यदि परिवार के सभी सदस्य कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं, विकलांग हैं, अपाहिज हैं, या अन्य बीमारियों और दुर्बलताओं से प्रभावित हैं। ऐसे लोग राशन के लिए दूसरे को नॉमिनेट करने का विकल्प चुन सकते हैं। खास बात है कि जिस व्यक्ति को नॉमिनेट किया गया हो उसका भी उसी दुकान पर राशन कार्ड रजिस्टर्ड होना चाहिए जहां से संबंधित परिवार का राशन मिलता है।

राशन कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया तेज करने के निर्देश

हुसैन दिल्ली में नए राशन कार्ड तैयार करने और मौजूदा राशन कार्डों में लाभार्थियों के नाम जोड़ने से संबंधित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक में शामिल हुए थे। खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिकता मापदंड फीफो (फर्स्ट इन फर्स्ट आउट) के अनुसार आवेदनों की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड जारी करने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए।

72.78 लाख लोगों को राशन देने का टारगेट

अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत दिल्ली में लगभग 72.78 लाख राशन लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया है। मंत्री ने कहा कि सभी उचित मूल्य की दुकानें (एफपीएस) बिना किसी साप्ताहिक अवकाश के प्रतिदिन नियमित रूप से खुलती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पर्याप्त राशन की उपलब्धता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top