All for Joomla All for Webmasters
टेक

Amazon App Quiz September 9: सिर्फ 5 सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं 30 हजार

MONEY

Amazon App Quiz September 9, 2021. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) अपने यूजर्स के लिए डेली एक क्विज लेकर आता है जिसमें पूछे गए सवालों का जवाब देकर आप बड़ी इनामी राशि जीत सकते हैं. यह क्विज केवल अमेजन ऐप (Amazon App) पर ही मौजूद है और इसके लिए आपको अपने फोन अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा. आज भी यह क्विज शुरू हो गया है और इसे जीतने के बाद आप 30 हजार रुपये जीत सकते हैं. यूजर्स को इस क्विज में हिस्सा लेने के लिए अमेजन ऐप का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि ये डेली क्विज रात 12 बजे शुरू होती है और रात 12 बजे तक चलती है.

सामान्य ज्ञान पर आधारित होती है क्विज

क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं. इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. विजेता के नाम लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा. हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और अमेजन पे बैलेंस के रूप में 30 हजार रुपये जीतिए.

1. सवाल- North Eastern Space Applications Centre is located in which Indian state?

जवाब- Meghalaya

2. सवाल- A court in Ecuador ruled in favour of revoking the citizenship of which current prisoner in the UK?

जवाब- Julian Assange

3. सवाल- In July 2021, which country’s currency lost more than 90 percent of its value as gas, electricity, food, and medicine are in short supply?

जवाब- Lebanon

4. सवाल- Which celestial body is this flower named after?जवाब- Sun

5. सवाल- Identify this vehicle.

जवाब- Hot air balloons

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top