जागरण संवाददाता, लुधियाना। Crime In Ludhiana: उपकार नगर के एक मकान के ताले तोड़ घुसे चोरों ने लाखों रुपये की नगदी और जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता तब चला, जब अगली सुबह मकान का मालिक वहां पहुंचा। सूचना मिलने पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के एक महीने बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है।
एएसआइ सुखदेव सिंह ने बताया कि उक्त केस सिविल लाइंस उपकार नगर की गली नंबर 10 निवासी गौरव अरोड़ा की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि 12 अगस्त को वो राजगुरु नगर स्थित अपने दूसरे मकान में गया हुआ था। अगली सुबह 4.30 बजे पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं।
घर पहुंच देखा तो एक अलमारी से 30 हजार, दूसरी अलमारी से 20 हजार, मंदिर से 10 हजार, एक रुपये करंसी वाले नोट के तीन पैकेट, दो रुपये करंसी नोट के 2 पैकेट, दस रुपये करंसी नोट वाले 10 पैकेट, चांदी के 12 सिक्के, सोने की चेन, नेकलस, सोने का कड़ा, दो आइफोन तथा आइपैड चोरी हो चुके थे। पुलिस ने बताया कि आरोपित का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
जमालपुर स्थित गऊशाला में घुसे चोरों ने मंदिर के सामने पड़ी गोलक और भगवार श्री कृष्ण का चांदी का मुकुट चोरी कर लिया। घटना का पता तब चला, जब अगली सुबह गऊशाला का मैनेजर वहां पहुंचा। एएसआइ जगसीर सिंह ने बताया कि उक्त केस जमालपुर स्थित गऊ सेवा संतरी रजिस्टर्ड के मैनेजर कमल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया।
अपने बयान में मैनेजर ने बताया कि 7 सितंबर की रात 9 बजे वह गऊशाला के मंदिर वाले स्थान को ताला लगा कर उसके साथ वाले कमरे में सोने के लिए चला गया। अगली सुबह उठ कर देखा तो मंदिर के ताले टूटे हुए थे। वहां रखी गोलक और मुकुट चोरी हो चुके थे। एएसआइ जगसीर सिंह ने बताया कि आरोपित का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
