All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Instant PAN: 10 मिनट में मिलेगा पैन कार्ड, नहीं देना होगा कोई चार्ज, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

pan_card

Instant PAN: पैन कार्ड एक ऐसा अहम दस्तावेज है जो देश के हर नागरिक के पास होना चाहिए. वहीं केंद्र सरकार ने इसे बनवाने के प्रोसेस को और आसान बना दिया है. इसके लिए अब आपको घंटों लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं है. अब पैन कार्ड महज 10 मिनट में बनवाया जा सकता है. पैन 10 अंकों का एक खास alphanumeric नंबर है जिसे इनकम टैक्स विभाग जारी करता है. वहीं instant PAN Card हासिल करने के लिए किसी तरह की फीस या चार्ज देने की भी जरूरत नहीं है

क्या है इंस्टैंट पैन?

इनकम टैक्स विभाग ने अपने ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नया प्रक्रिया शुरू की है जिसमें आधार नंबर से पैन का आकलन किया जा सकता है. यह सुविधा तभी उठाई जा सकती है जब निम्नलिखित शर्तें पूरी हों.

1. उसे कभी पैन जारी न किया गया हो

2. उसका मोबाइल नंबर उसके आधार नंबर से लिंक हो

3. आधार कार्ड पर उसकी पूरी जन्मतिथि दर्ज हो

4. वहीं पैन के लिए अप्लाई करते समय वह नाबालिग न हो

कैसे मिलेगा instant PAN?

1. सबसे पहले https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं. वहां होम पेज पर दिख रहे ‘Instant E-PAN’ पर क्लिक करें.         

2. अब  ‘Get New e-PAN’ पर जाएं.

3. इसके बाद आधार नंबर दर्ज करें.

4. आपके आधार नंबर के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को दर्ज करें.

5. अब आधार नंबर से उसकी पुष्टि (Validate) करें.

6. अब ईमेल की पुष्टि (Validate) करें.

7. इसके बाद आप e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं.

इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक ई-पैन प्राप्त करना एक आसान और पेपरलेस प्रोसेस है. वहीं यह पैन भी उतना ही महत्व रखता है जितना भौतिक (physical) पैन कार्ड.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top