नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2021 की सूची आज 9 सितंबर को जारी कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने दोपहर 12 बजे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 (NIRF India Ranking 2021) जारी की है। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा मंत्रायल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए रैंकिंग लिस्ट की डीटेल्स दी है।
NIRF India Ranking 2021: कुल इतनी कैटेगरीज में जारी होती है रैंकिंग लिस्ट
कुल 11 कैटेगरीज में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 की घोषणा की गई। इनमें यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूट ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स (ARIIA 2021), लॉ एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट्स और ऑवरऑल। जोकि भारत के टॉप विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की सूची है। पूरे भारत में शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को टीचिंग, लर्निंग और संसाधनों, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस आदि को ध्यान में रखकर एनआईआरएफ लिस्ट तैयार की जाती है।
NIRF India Ranking 2021 for Medical category
रैंक 1: एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi)
रैंक 2: पीजीआईएमईआर (PGIMER)
रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (CMC, Vellore)
रैंक 4: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंस, बैंगलोर (NIMHANS, Bangalore)
रैंक 5: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
