All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

CBSE ने 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, पढ़ें डिटेल

नई दिल्ली. सीबीएसई बोर्ड के तहत 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. इन छात्रों को लेकर बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक के छात्रों से जुड़ी अहम जानकारी प्राप्त करने व फॉर्म भरने के समय किसी भी तरह की त्रुटि से बचने के लिए अब एक नया तरीका अपनाया है. जिसका पालन करने की अपील सभी स्कूलों से की गई है. 

जारी नोटिफिकेशन में बोर्ड ने 9वीं-11वीं रजिस्ट्रेशन और दसवीं-12वीं परीक्षा फॉर्म तिथि जारी करने के पहले सभी स्कूलों को छात्र की सारी जानकारी को त्रुटि रहित करने को कहा है. बोर्ड द्वारा यह गाइडलाइंस इसलिए जारी की गई है, ताकि फॉर्म में गलतियां न हो. 

अभिभावकों से भी मांगी गई यह जानकारी
सीबीएसई बोर्ड के निर्देश के बाद अब स्कूलों द्वारा अभिभावकों को एक फॉर्म भेजा जा रहा है. इस फॉर्म में छात्र का नाम, अभिभावक का नाम, जन्मतिथि, कक्षा, सेक्शन, जाति, नामांकन संख्या, आधार नंबर के साथ विषय की जानकारी मांगी गयी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑनलाइन भेजे गये इस फॉर्म को अभिभावकों को डिटेल जानकारी भर कर देना है. कई सारे स्कूलों ने अभिभावकों को फॉर्म भेजना शुरू भी कर दिया है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद अभिभावकों से हस्ताक्षर भी लिये जा रहे हैं. अभी जो जानकारी छात्रों द्वारा भरी जा रही है बाद में ऑनलाइन फॉर्म भरते समय भी छात्रों से यही सारी जानकारी ली जाएगी, जो छात्र अभी फॉर्म भरकर देंगे.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top