All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

मनोज सरकार के नाम पर होगा रुद्रपुर स्टेडियम व प्राथमिक स्कूल, खेल मंत्री ने सौंपा 50 लाख का चेक

manoj_sarkar_got_50_lakh

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : टोक्यो पैरालिम्पिक बैडमिंटन में कांस्य पदक विजेता, अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार के नाम पर रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम और राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श इंदिरा कॉलोनी का नाम होगा। इस संबंध में शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने घोषणा की साथ ही राजपत्रित नौकरी जल्द देने की बात कही।

टोक्यो जापान पैरालंपिक में देश को कांस्य पदक और प्रदेश को पहला पैरालंपिक पदक दिलाने वाले और रुद्रपुर के मनोज सरकार का गूलरभोज स्थित शिक्षा मंत्री के कैंप कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने मनोज सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्य सरकार की ओर से कांस्य पदक लाने पर मनोज सरकार को 50 लाख रुपए एवं राजपत्रित नौकरी देने की घोषणा की गई थी।

इसी क्रम में सोमवार को शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे ने 50 लाख रुपए का चेक मनोज सरकार को दिया। साथ ही कहा कि प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि मनोज सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर और आदर्श इंदिरा कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नाम मनोज सरकार के नाम पर पर रखने की घोषणा की। जिससे आने वाले समय में लोग और युवा प्रेरित हो सकें। जिला क्रीड़ा अधिकारी रसिका सिद्दीकी ने बताया कि शिक्षा एवं खेल मंत्री की घोषणा के बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलकर मनोज सरकार के नाम से रखा जाएगा। इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी सहित अन्य मौजूद थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top