All for Joomla All for Webmasters
टेक

JioBook Laptop: स्मार्टफोन के बाद अब Jio लॉन्च करने वाली है सस्ता लैपटॉप, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

reliance

JioBook Laptop: देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने पिछले दिनों सबसे सस्ते स्मार्टफोन JioPhone Next से पर्दा उठा था. लेकिन फिलहाल इसकी लॉन्च डेट को टाल दिया गया है. वहीं इस बीच खबर है कि अब कंपनी लैपटॉप सेगमेंट में भी कदम रखने वाली है और जल्द ही एक सस्ता और दमदार फीचर्स वाला JioBook Laptop लॉन्च करने वाली है. वैसे बता दें कि काफी समय से JioBook Laptop को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. वहीं अब यह लैपटॉप Bureau of Indian Standards (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है​ कि इसके लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट या फीचर्स का खुलासा नहीं किया है.

JioBook Laptop को लेकर ट्विटर पर टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि JioBook लैपटॉप NB1118QMW, NB1148QMW और NB1112MM तीन मॉडल में लिस्ट किया गया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे तीन अलग-अलग मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है

JioBook Laptop: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
JioBook Laptop को लेकर सामने आई लीक्स के अनुसार इसमें 1,366×768 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है. यह लैपटॉप Snapdragon 665 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 4GB LPDDR4x रैम दी जा सकती है. इसके अलावा 64GB eMMC स्टोरेज मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें मिनी एचडीएमआई कनेक्टर, ड्यूल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं.

JioBook Laptop में Jio के लगभग सभी ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड होंगे. इसमें JioStore, JioMeet और JioPages जैसे ऐप्स होंगे. इसके अलावा Microsoft ऐप्स जैसे कि Microsoft Teams, Microsoft Edge और Office आदि लैपटॉप में प्री—इंस्टॉल्ड होंगे. हालांकि, अभी इसकी कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top