All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google Search में आ गया Dark मोड फीचर, यूजर्स कर सकते हैं एक्टिवेट; यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

google

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक दिग्गज Google अक्सर अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर और एडवांस बनाने के लिए अलग-अलग फीचर्स रोलऑउट करता रहता है| हाल ही में कंपनी ने अपने सर्च प्लेटफॉर्म गूगल सर्च पर एक काफी पापूलर और यूजर के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स में से एक डार्क मोड थीम (Dark Mode Theme) को रोलऑउट किया है| कंपनी ने अपने वेब पर डेस्कटॉप के लिए इसे पेश किया है| फरवरी से टेस्टिंग फेज में रहने के बाद आखिरकार फीचर आधिकारिक हो गया है। हालांकि, इसे पहली बार पिछले साल दिसंबर में स्पॉट किया गया था।

यह मोड डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है और कहा जाता है कि अगले कुछ हफ्तों में यह पूरी तरह से सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। अगर आप भी अपने सिस्टम पर इसे एक्टिवेट करना चाहते हैं तो काफी आसान स्टेप्स के साथ ऐसा कर सकते हैं

डेस्कटॉप पर Google सर्च डार्क मोड को कैसे करें एक्टिवेट?

Google ने एक सपोर्ट पेज के माध्यम से खुलासा किया है कि डार्क थीम को Google होमपेज, सर्च रिजल्ट पेज और सर्च सेटिंग्स आदि पर लागू किया जाएगा। जिसे इनेबल करने के बाद यूजर्स को अपने वेब की थीम ब्लैक कलर में दिखाई देगी| आपको बता दें, Dark Mode एक तरह की ब्लैक थीम होती है जिसको की ऑन करने से आपके मोबाइल में डार्क थीम का इफ़ेक्ट मिलता है| डार्क मोड कुल मिलाकर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) या एप्लीकेशन के कलर को बदल कर ब्लैक कर देता है, जिसे Dark Mode कहा जाता है| डार्क मोड ऑन करने से हमारे फ़ोन की बैटरी बचने के साथ-साथ हमारी आँखों के लिए भी अच्छा होता है, ब्राइटनेस ज्यादा होने से हमारी आंखों पर भी असर पड़ता है, जोकि डार्क मोड से खतरा कम हो जाता है|

कंपनी के प्रोडक्ट सपोर्ट मैनेजर , हंग एफ ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आज से शुरू होकर अगले कुछ हफ्तों में पूरी तरह से शुरू हो जाएगा, डार्क थीम अब डेस्कटॉप पर Google सर्च पेज के लिए उपलब्ध है। इस मंच पर आपकी सभी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद, हमें यह बताने के लिए कि यह एक ऐसी सुविधा थी जिसे आप देखना चाहते थे!”

डार्क मोड थीम के तहत यूजर्स को तीन कलर ऑप्शन दिए जाएंगे: लाइट, डार्क और डिवाइस डिफ़ॉल्ट। तीसरा ऑप्शन का इस्तेमाल लैपटॉप या PC की डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स को एडजस्ट करने में किया जाता है। इन स्टेप्स के जरिए करीए अपने वेब पर डार्क मोड का इस्तेमाल

स्टेप 1: किसी भी वेब ब्राउज़र में Google Search ओपन करें।

स्टेप 2: टॉप राइट कॉर्नर में आपको सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करें।

स्टेप 3: Search सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं और फिर Appearance ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 4: अपनी पसंदीदा कलर ऑप्शन सिलेक्ट करें और फिर सबसे नीचे Save ऑप्शन चुनें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top