All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Updates: अगले 2 दिन तक इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

rain

नई दिल्ली, एजेंसी। राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 15 और 16 सितंबर को भी तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मध्य प्रदेश और गुजरात में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक ने गुजरात, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, ओडिशा पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत भारत के मैदानी इलाकों में 16 सितंबर तक बारिश का अनुमान जताया है।

वहीं छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में 14 सितंबर को भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोस्‍टल कर्नाटक, तमिलनाडु के कई जिलों में हल्‍के से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इससे पहले, गुजरात के सौराष्‍ट्र क्षेत्र खासकर राजकोट और जामनगर में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राजकोट की सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं।

अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, सिक्किम और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार और राजस्थान के शेष हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है।

राजस्थान में भारी बारिश की अलर्ट

राजस्थान में 16 सितंबर तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें भी 15 और 16 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में अति भारी बारिश होगी। माना जा रहा है कि मानसून की अब तक की सबसे अधिक बारिश 15 सितंबर को हो सकती है। ऐसा पूर्वी राजस्थान के ऊपर अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बनने से होगा। उधर, पश्चिमी राजस्थान में भी तीन-चार स्थानों पर भारी बारिश होगी। 15 सितंबर को सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। 16 सितंबर को उदयपुर और सिरोही में अति भारी बारिश होगी। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top