All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Bhog: मनपसंद भोग लगाने से जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं देवी-देवता, जानिए किस भगवान को क्‍या चढ़ाएं

ganpati

बिना भोग (Bhog) के भगवान (God) की पूजा अधूरी होती है, फिर चाहे वह भोग गुड़ की छोटी सी डली का हो या 56 प्रकार के व्‍यंजनों का. कहते हैं कि भगवान तो भक्ति-भाव से चढ़ाई गई छोटी सी चीज को भी स्‍वीकार कर लेते हैं लेकिन भगवान को उनका प्रिय भोग (God’s favorite Bhog) चढ़ाना अच्‍छा होता है. धर्म-पुराणों में सभी देवी-देवताओं (God-Goddess) के प्रिय भोग के बारे में बताया गया है. आज जानते हैं कि किस देवी-देवता को प्रसन्‍न करने के लिए कौन सा भोग उन्‍हें अर्पित करना चाहिए.

भगवान गणेश को मोदक और लड्डू बहुत प्रिय हैं. उन्‍हें मोतीचूर या बेसन के लड्डू चढ़ाए जाते हैं, वहीं कई तरह के मोदक भी उन्‍हें अर्पित किए जाते हैं.

भगवान शिव को पंचामृत बहुत प्रिय है. यह दूध, दही, घी, शक्‍कर, शहद से मिलकर बनता है. इसके अलावा उन्‍हें भांग भी बहुत पसंद है. 

श्री हरि यानी कि भगवान विष्णु को पूजा में खीर या सूजी के हलवे का भोग लगाना चाहिए. याद रखें कि उनके भोग को प्रसाद के रूप में बांटते समय उसमें तुलसी जरूर मिलाएं. ऐसा करने से भगवान सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. 

शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा को पूजा में सफेद मिठाइयां चढ़ाना चाहिए. खासतौर पर दूध से बने भोग उन्‍हें बहुत प्रिय हैं, जैसे- खीर, नारियल-मावे की बर्फी, मालपुए, सूजी का हलवा आदि. 

ज्ञान की देवी सरस्वती को भी भोग में सफेद चीजें चढ़ाना चाहिए. जैसे- पंचामृत, दूध-दही, मक्खन, सफेद तिल के लड्डू. वसंत पंचमी की पूजा में देवी सरस्‍वती को धान का भोग खासतौर पर लगाया जाता है. 

हनुमानजी की कृपा पाने के लिए उन्‍हें चोला चढ़ाना सबसे अच्‍छा होता है. इसके साथ ही उन्‍हें भोग में मोतिचूर और बेसन के लड्डू प्रिय हैं. इसके अलावा उन्‍हें हलवा, पंच मेवा, गुड़ से बने लड्डू, मीठा पान चढ़ाने से वे जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top