All for Joomla All for Webmasters
टेक

1 हजार रुपये से भी कम में मिलेंगे ये Top 6 Headphones, धांसू साउन्ड क्वॉलिटी से लेकर दमदार बैटरी तक; सब है टॉप क्लास

headphone

नई दिल्ली. आज कल गाने तो सभी सुनते हैं और मूवीज देखना भी शायद ही किसी को न पसंद हो. अच्छा मोबाइल फोन या लैपटॉप तो होना जरूरी है ही, साथ ही, अगर आपके पास अच्छे इयरफोन्स या हेडफोन्स हों, तो गानों और फिल्मों के अनुभव में चार चांद लग जाते हैं. हमने आपके लिए एक Top 6 Headphones की एक ऐसी List तैयार की है जो फीचर्स के मामले में टॉप क्लास तो हैं हीं पर साथ ही आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे. जी हां, इन सभी हेडफोन्स की कीमत 1 हजार रुपये से कम है. आइए इस लिस्ट को देखें..

UBON इट्स ऑल अबाउट “यू” BT-5660 ब्लूटूथ 4 इन 1 हेडफोन्स

यह हेडफोन्स इस लिस्ट के सबसे महंगे हेडफोन्स हैं और इनकी कीमत 999 रुपये है. UBON के यह हेडफोन्स ऑप्टिमम सेटिंग्स में 10 घंटे के प्लेबैक टाइम और वायरलेस ब्लूटूथ स्ट्रीमिंग के साथ आते हैं. यह हेडफोन्स बहुत हल्के हैं और आपको मुलायम कुशन कप्स वाले इयरकप्स और फ्लैट फोल्डेबल डिजाइन के साथ मिलेंगे. 

जिंक टेक्नॉलोजीज ईरप्ट4155 वायरलेस ब्लूटूथ ऑन इयर हेडफोन्स

8 घंटों के प्लेबैक टाइम और 100 घंटे के स्टैन्डबाइ टाइम की सुविधा वाले Zinq के ये हेडफोन्स ही तरह के मोबाइल, टीवी और लैपटॉप्स से कनेक्ट हो सकते हैं. एचडी क्लेरिटी वाली साउन्ड वाले इन हेडफोन्स में 300mAh की बैटरी फिट है. ये एक साल की मैन्युफैक्चरर वॉरन्टी के साथ आते हैं और इनकी कीमत 899 रुपये है. 

जेबरोनिक्स जेब-बैंग फोल्डेबल वायरलेस BT हेडफोन्स

जेबरोनिक्स के यह हेडफोन्स वॉयस असिस्टेन्ट, कॉल फंक्शन और 16 घंटे के प्लेबैक के साथ आते हैं. इनमें आपको फोल्डेबल डिजाइन और अड्जस्टेबल हेडबैंड भी मिलेगा. इन हेडफोन्स की कीमत 849 रुपये है. 

जेबरोनिक्स जेब-थंडर वायरलेस ब्लूटूथ ओवर द ईयर हेडफोन विद माइक

699 रुपये के यह हेडफोन्स आप रोज में आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं, इनके इयरकप्स मुलायम हैं और हेडबैंड भी अड्जस्टेबल है. नौ घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आपको कमाल की साउन्ड क्वॉलिटी, कॉल फंक्शन और कनेक्टिविटी के कई सारे ऑप्शन्स भी मिल जाएंगे.  

इंटेक्स रोमिंग वायरलेस ओवर-इयर हेडफोन्स

इस लिस्ट के सबसे सस्ते हेडफोन्स में से एक, इंटेक्स के यह हेडफोन्स वाईफाई या ब्लूटूथ पर नहीं बल्कि केवल रेडियो फ्रीक्वेन्सी पर चलते हैं. यह हेडफोन्स एक अच्छे बेस स्पीकर, हाई सेन्सिटिविटी और इन्टर्फियरेंस रेजिस्टेन्स के साथ आते हैं. इन्हें आप केवल 589 रुपये में खरीद सकते हैं. 

स्पैंकिंग जेनरिक SH-12 वायरलेस ब्लूटूथ ऑन-इयर हेडफोन्स

497 रुपये के यह हेडफोन्स इस लिस्ट के सबसे कम कीमत वाले हेडफोन्स हैं. इनमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी, डीप बेस के साथ क्लियर साउन्ड मिलेगी और साथ ही, म्यूजिक और कॉल्स को कंट्रोल करने का भी फीचर मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top