All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Paras Defence IPO की लूट, पहले दो घंटे में ही 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब, जानिए ग्रे मार्केट की हलचल

IPO

Paras Defence IPO: डिफेंस सेक्टर की कंपनी Paras Defence का आईपीओ आज मंगलवार को ओपेन हुआ. खुलने के पहले ही घंटे में यह आईपीओ फुल सब्स्क्राइब हो गया. दोपहर 12 बजे तक यह इश्यू 6 गुना से ज्यादा सब्स्क्राइब हो चुका है. निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स इसे मिल रहा है. कंपनी का इश्यू 23 सितंबर को बंद होगा.

Paras Defence ने 171 करोड़ रुपए का IPO लॉन्च किया है. इसमें से 140.6 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी किए गए हैं जबकि 30 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचे गए हैं.

BSE के डाटा के मुताबिक, सुबह 10.25 तक Paras Defence का IPO 2.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों में रिटेल इनवेस्टर्स रहे. 10.25 बजे तक ही रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 4.39 गुना सब्सक्राइब हो गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 30% सब्सक्राइब हुआ है. जबकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशल बायर्स ने अभी बोली लगाने की शुरुआत नहीं की है.

ग्रे मार्केट भाव
कंपनी का इश्यू प्राइस 165-175 रुपए है. जबकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 210 रुपए चल रहा है. इस हिसाब से देखें तो Paras Defence के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 385 (175+210) रुपए पर ट्रेड कर रही है.

डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की इस कंपनी इश्यू का 50% हिस्सा इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15% पोर्शन अलग रखा गया है. जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है. कंपनी के प्रमोटर शरद विरजी शाह और मुंजाल शरद शाह हैं.

क्या हो निवेशक रणनीति?
मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि जून तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पास 305 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है. साथ ही कंपनी के पास डिफेस, स्पेस ऑप्टिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, हैवी इंजीनियरिंग और विशिष्ट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी अच्छा डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है.

हालांकि कंपनी बिजनेस के मोर्चे पर कंपनी की आमदनी और मुनाफा स्थिर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि फ्रेश शेयरों के जारी होने के बाद 175 रुपये की ऊपरी प्राइस बैंड पर P/E करीब 43 गुना पर आ सकता है.

PLI स्कीम से भी कंपनी को फायदा
साथ ही सरकार के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर जोर और डिफेंस सेक्टर को अधिक बजट आवंटन कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. साथ ही ड्रोन को लेकर आई PLI स्कीम से भी कंपनी को फायदा मिल सकता है. जानकारों को कहना है कि IPO के छोटे साइज, अच्छी वैल्यूएशन और डिफेंस सेक्टर पर कंपनी के फोकस को देखते हुए इस IPO में कई गुना बोलियां देखी जा सकती हैं.

Paras Defence उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो डिफेंस और स्पेस रिजर्स सेक्टर को कस्टमाइज्ड प्रोजेक्ट्स मुहैया कराती है. नवी मुंबई और थाणे में कंपनी की दो अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. कंपनी की शुरुआक 2009 में हुई थी और पिछले 12 साल में इसने इंडिया के स्पेस और डिफेंस सेक्टर में कामयाबी से अपनी पहचान बनाई है.

कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में कई बड़े नाम हैं. इनमें ISRO, DRDO, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, गोदरेज एंड बॉयसे, TCS, किर्लोस्कर ग्रुप, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारत डायनेमिक्स और कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
Paras Defence के शेयरों का अलॉटमेंट 28 सितंबर को होने वाला है. इसकी लिस्टिंग 1 अक्टूबर को होने वाली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top