All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Amazon के मालिक जेफ़ बेज़ोस रहना चाहते हैं अमर, बुढ़ापा खत्म करने वाली तकनीक पर लगाया पैसा

jeff_bezos_reuters

खुद को बूढ़ा होते देख शायद ही कोई खुश हों और यही कारण है कि कुछ कंपनियां इसे लेकर कई तरह की रिसर्च में लगी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के मालिक जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) ने भी इस तरह की रिसर्च में अपने पैसे लगाए हैं। Unity Biotechnology नाम की एक कंपनी बुढ़ापे को खत्म करने के ऊपर रिसर्च कर रही है और अमेजन के मालिक ने इस रिसर्च पर पैसा लगाया है। कंपनी रिवर्स ऐजिंग (Reverse Ageing) पर काम कर रही है, जिसमें बुढ़ापे के साथ इंसानी शरीर में आने वाली बीमारियों को खत्म किया जाएगा।

Business Insider की रिपोर्ट कहती है कि Jeff Bezos ने Unity Biotechnology की रिसर्च में अपना पैसा लगाया है, जिससे कंपनी जल्द ऐसी टेक्नोलॉजी इजाद कर सके, जिससे बुढ़ापे में बीमारियों से होने की वाली मौतों पर रोक लग जाए। जैसा कि हमने बताया, इस प्रक्रिया को रिवर्स ऐजिंग कहा जाता है। अमेजन मालिक वर्तमान में 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। Unity Biotechnology स्टार्ट अप पर बेज़ोस की दिलचस्पी यह जता देती है कि बेजोस को उम्मीद है कि रिवर्स ऐजिंग के जरिए लोग अमर बन सकते हैं।

Unity Biotechnology ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषणा की थी कि वह Reverse Ageing तकनीक पर काम कर रही है। घोषणा के बाद कंपनी ने बकायदा Altos Lab की स्थापना भी की। न केवल Bezos, बल्कि इस स्टार्ट अप में कई बड़े उद्योगपतियों ने निवेश किया है, जिसमें रूस के करोड़पति Yuri Milner और उनकी पत्नी Julia भी शामिल है।

Jeff Bezos ई-कॉमर्स कंपनी के अलावा और भी कई बड़े बिजनेस चलाते हैं। कंपनी स्पेस टेक्नोलॉजी पर भी काम करती है। Bezos ने ऐरोस्पेस कंपनी Blue Origin भी शुरु की है, जिसका लक्ष्य लोगों को खास पैसेंजर रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यात्रा कराना है। हाल ही में बेज़ोस ने प्रोजेक्ट की सफलता जताने के लिए 10 मिनट की पहली सफल यात्रा की थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top