All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

Durga Puja 2021: कोलकाता में दमकल विभाग ने पूजा पंडालों के लिए जारी की गाइडलाइन, नहीं ली जाएगी लाइसेंस फीस

durga_puja

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दुर्गापूजा (Durga Puja 2021) को अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था दुरुस्त हो तथा कोविड से बचने के तमाम नियमों का बराबर पालन हो, यह सुनिश्चित करने के लिए दमकल विभाग सजग हो उठा है। दमकल मंत्री सुजीत बोस (Sujit Bose) ने बताया कि पिछली बार की तरह इस साल भी पूजा पंडालों के लिए कमेटियों से लाइसेंस फीस (License Fee) नहीं ली जाएगी। साथ ही कमेटियों को सुनिश्चित करना होगा कि वे पंडालों में फायर सिस्टम की व्यवस्था करें और कोविड के नियमों को मानें । हालांकि दमकल के अधिकारियों की भी यहां बराबर नजर होगी। बड़े पंडालों के आसपास दमकल की बाइक राइड करेगी। सभी दमकल केंद्रों (Fire Station) के अलावा पूजा के लिए 22 अस्थाई दमकल केंद्र तैयार होंगे जो पूजा में जागरूकता अभियान चालू करेंगे। मंत्री ने बताया कि अपने जिले में डिस्ट्रिक्ट फायर आफिसर समस्त पूजा पंडालों का इंस्पेक्शन करेंगे तथा निश्चित करेंगे कि वहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।

मंत्री ने बताया कि पूजा कमेटियों को जो गाइडलाइन माननी होगी वह इस प्रकार हैं –

* पंडालों को बराबर सैनिटाइज करना होगा, इसमें दमकल विभाग उनका सहयोग करेगा।

* 5 लीटर से अधिक सैनिटाइजर को अगरबत्ती, माचिस या अन्य ज्वलनशील पदार्थ के पास न रखा जाए।

* पंडाल में प्रवेश करने और बाहर निकलने का रास्ता नियमों को मानते हुए तैयार किया गया है कि नहीं।

* बिजली के वायर नये होने चाहिए, उसमें जोड़ नहीं होने चाहिए।

* पंडाल में बालू की बोरियां रखें।

* पंडाल व आसपास में फायर ​ब्रिगेड का नंबर प्रचारित करें।

* पंडालों में फायर बॉल्स रखें।

* बारिश के दौरान इलेक्ट्रिक सिस्टम को अच्छी तरह ढक कर रखें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top