All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Ford India कर्मचारियों के लिए तैयार कर रही है ‘Settlement Package’ तमिलनाडु सरकार ने की घोषणा

ford

नई दिल्ली, भाषा। Ford India Production Update: अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया देश में अपनी दो विनिर्माण इकाइयों को बंद करने के निर्णय के चलते चर्चा में है। बीते दिन हमनें आपको बताया था​, कि कंपनी के कुछ कर्मचारी संयंत्र के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं आज ​खबर है, कि कंपनी कर्मचारियों के साथ एक समझौता पैकेज की घोषणा करने की प्रक्रिया में है।

फोर्ड इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में देश में अपना परिचालन बंद करने की घोषणा की थी और कहा था कि वह केवल आयात किए गए वाहनों की ही बिक्री करेगी। बता दें, फोर्ड ने अपने चेन्नई और साणंद (गुजरात) संयंत्रों में लगभग 2.5 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश किया है, इन कारखानों में तैयार किए गए इकोस्पोर्ट, फिगो और एस्पायर जैसे वाहनों की बिक्री बंद की जाएगी।

बुधवार को, चेंगलपेट, तिरुवल्लूर और चेन्नई के फोर्ड के 50 से अधिक ऑटो पार्ट्स आपूर्तिकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद, ग्रामीण उद्योग मंत्री टीएम अंबारसन ने कहा कि सरकार को जानकारी मिली है कि फोर्ड एक ”Settlement package’ की घोषणा करने की प्रक्रिया में है।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top