All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Jiophone Next को कड़ी टक्कर देने भारत आ गया है Itel का यह स्मार्टफोन, कीमत 6,000 रुपये से कम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Itel A26 launch: आईटेल (Itel) ने जियो (Jio) के किफायती स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (Jiophone Next) को कड़ी टक्कर देने के लिए आईटेल ए26 (Itel A26) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6000 रुपये से कम है। यह हैंडसेट एंड्राइड गो एडिशन पर काम करता है। इस डिवाइस में 3,020mAh की बैटरी और Unisoc SC9832e चिपसेट दी गई है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Itel A26 की स्पेसिफिकेशन

Itel A26 स्मार्टफोन एंड्राइड गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में मोटे बेजल और वाटर-ड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें 5.7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

Itel A26 स्मार्टफोन में Unisoc SC9832e प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Itel A26 का कैमरा

कंपनी ने शानदार फोटो क्लिक करने के लिए Itel A26 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 5MP का प्राइमरी लेंस और VGA लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का कैमरा मिलेगा।

Itel A26 की बैटरी और कनेक्टिविटी

Itel A26 स्मार्टफोन में 3,020mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी को 5 वॉट के माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ दिया गया है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलेगा।

Itel A26 की कीमत

Itel ने Itel A26 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये रखी है। इस कीमत 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को Gradation ग्रीन, लाइट पर्पल और डीप ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को फोन की खरीदारी करने पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जाएगा, जो 100 दिन तक एक्टिव रहेगा।

Jiophone Next

Itel A26 स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में Jiophone Next से कड़ी टक्कर होने वाली है। Jiophone Next को अभी तक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। न ही इस फोन की कीमत का खुलासा किया गया है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 6,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। फीचर की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम का QM215 चिपसेट और 2,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही हैंडसेट में 5.5-इंच की स्क्रीन और 16GB या 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top