All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

मार्केट में धूम मचाने आ रहा Maruti Suzuki Wagon R का नया मॉडल, दिसंबर महीने में होगी लॉन्चिंग!

अगर आप नई वैगनआर (Wagon R) खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरा ठहरिए! मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बहुत जल्द वैगनआर का नया मॉडल पेश करने जा रही है जिसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन में बड़ा बदलाव किया गया है.

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बहुत जल्द भारत में अपनी हैचबैक कार वैगनआर (Wagon R) का नया मॉडल पेश करने जारी है. ये वैगनआर का 7th जेनरेशन मॉडल होगा, जिसके डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ये यूजर्स के लिए किसी नए कार के एक्सपीरियंस की तरह होगा.

नई वैगनआर का बॉक्सी डिजाइन

कंपनी ने नई वैगनआर को एक बॉक्सी डिजाइन देने की कोशिश की है. इस कार में ज्यादातर बदलाव इसके फ्रंट में ही देखने को मिलता है. इसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, ट्वीक्ड हेडलैंप, नया बोनट और एयरडैम, फ्लैट डोर पैनल के साथ नए अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. इसके पिछले हिस्से और साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये पिछले मॉडल जैसा ही है. नए मॉडल में पीछे की तरफ हैच में नई टेल लाइट्स दी गई हैं. 

नए रंगों में पेश होगी मारुति वैगनआर

नए मॉडल को पेश करने के साथ ही जापानी कार निर्माता कंपनी मॉडल लाइनअप में नए रंगों को भी शामिल कर सकती है. वर्तमान में, जापानी-स्पेक वैगनआर मुख्य रूप से 6 रंगों में आता है, जिसमें मूनलाइट वायलेट पर्ल मेटैलिक, अर्बन ब्राउन पर्ल मेटैलिक, ब्लूश ब्लैक पर्ल, एक्टिव येलो, ब्लिस्क ब्लू मेटैलिक और फीनिक्स रेड पर्ल शामिल है.

न्यू-वैगनआर में इंजन और स्पेसिफिकेशन

न्यू-जेन वैगनआर में R06D इन-लाइन 3-सिलेंडर मोटर इस्तेमाल किया गया है, जबकि मौजूदा वैगनआर में एक 658 cc R06D DOHC मोटर फिटिड है. ये कार कूल्ड EGR और रैपिड कम्बशन जैसी नई तकनीकों से लैस होगी. कंपनी ने वैगनआर के माइल्ड-हाइब्रिड (mild-hybrid) वेरिएंट में भी सुधार किया है. वहीं, ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT शामिल हैं. नई वैगनआर में हल्के HEARTECT प्लेटफॉर्म का यूज जारी रखेगी. हालांकि, इसमें कई नए सुधार शामिल होंगे. यानी आप बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स और हैंडलिंग की उम्मीद कर सकते हैं.

ज्यादा सुरक्षित होगी वैगनआर की ड्राइव

रिपोर्ट्स के अनुसार, 7th-gen WagonR में कुछ नए सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स भी मिल सकते हैं. कार में आपको रियर फॉल्स स्टार्ट सप्रेशन, रिवर्स करते समय ब्रेक सपोर्ट और टक्कर से बचाव वाली टेक्नोलॉजी मिल सकती है. इसके अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स में लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, स्टैगर वार्निंग फंक्शन, हाई बीम असिस्ट, 360 कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल होल्ड कंट्रोल, ESP और SRS एयरबैग शामिल हैं. इस कार को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top