All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

लॉन्च से पहले Xiaomi Civi की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक, 64MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे के साथ आएगा फोन, यहां जानें डिटेल

xiaomi_civi

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi की तरफ से नई स्मार्टफोन सीरीज Civi को लॉन्च किया जा रहा है। वैसे Xiaomi Civi स्मार्टफोन को आज लोकल टाइम 2 बजे चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर Xiaomi Civi की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गये हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi Civi स्मार्टफोन की थिकनेस 6.98m होगी। जबकि इसकी चौड़ाई 71.5mm है। जबकि फोन का वजन 166 ग्राम है। हैंडसेट एक कर्व्ड एज डिस्प्ले और मेटालिक फ्रेम में आएगा। फोन के बैक में AG ग्लास दिया गया है।

स्पेसिफिफिकेशन्स 

Xiaomi CIVI स्मार्टफोन में 6.55 इंच की कर्व्ड OLED पैनल दिया गया है। साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 1.07 बिलियन कलर, डॉल्बी Vision और HDR10+ का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में पंच-होल स्क्रीन दिया गया है। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Xiaomi Civi स्मार्टफोन में एक 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि ऑटो-फोकस और डबल सॉफ्ट लाइट के साथ आएगा।Xiaomi Civi स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का होगा। फोन में एक अल्ट्रा-वाइड लेंस का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और माइक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है।

कीमत 

Xiaomi CIVI स्मार्टफोन में Snapdragon 778G चिपसेट का सपोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 433 डॉलर (31916 रुपये) में आएगा। वही 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 479 डॉलर (करीब 35,306 रुपये) में पेश किया जा सकता है। जबकि 12 GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 526 डॉलर (करीब 38,771 रुपये) में आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में एक 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 55W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और पीच में आएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top