All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Credit Card बाजार में HDFC Bank ने फिर मारी एंट्री, इन खूबियों के साथ लॉन्‍च किए 3 नए कार्ड

hdfc_bank

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। HDFC Bank ने Credit Card बाजार में अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए दोबारा इसमें एंट्री ले ली है। HDFC Bank ने बुधवार को 3 नए Credit Card लॉन्‍च किए हैं, जो कई खूबियों के साथ आए हैं। इनमें Cashback Offers, Reward Point जैसे फीचर मिलेंगे। HDFC Bank के ग्रुप हेड (Payments, Consumer Finance, Digital Banking & IT) पराग राव ने बताया कि बैंक क्रेडिट कार्ड बाजार में नई स्‍ट्रैटेजी के साथ उतर रहा है।

राव ने बताया कि अपने 15 मिलियन मौजूदा क्रेडिट कार्ड कस्‍टमर को और अच्‍छी सर्विस देना हमारा मकसद है। नए कस्‍टमर के लिए आने वाले समय में कई प्रोडक्‍ट लॉन्‍च होंगे। उन सेगमेंट को कवर किया जाएगा जहां बैंक के प्रोडक्‍ट नहीं हैं। हम कुछ कंपनियों के साथ स्‍ट्रैटेजिक एलायंस करेंगे ताकि कस्‍टमर को ज्‍यादा सर्विस मिल सके। उन्‍हें Complimentary Service दे सकें। उन पार्टनर्स के साथ बैंक का एसोसिएशन काफी पुराना रहा है। डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है। ग्राहक आसानी से कस्‍टमर केयर तक पहुंच सके।

बता दें कि Bank ने बीते दिनों Paytm के साथ मिलकर Cobranded Credit Card लॉन्‍च किया था। इसके तहत कई फीचर ग्राहकों को उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं। एचडीएफसी बैंक में टेक्नोलॉजी से जुड़ी खामियों के चलते रिजर्व बैंक ने दिसंबर, 2020 में ऋणदाता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी।

राव ने कहा कि 6 से 9 महीने में इन पर काम शुरू हो जाएगा। ग्राहकों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी। बैंक पाबंदी हटने के बाद 4 लाख कार्ड बांटने में सफल रहा है। राव ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। राव ने कहा कि 3 नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किए जाएंगे। Credit Card Market को कैप्‍चर करने के लिए बैंक प्रयास करेगा। बैंक नई नौकरी शुरू करने वालों को Credit Card देगा। UPI या Wallet इस्‍तेमाल करने वालों पर भी बैंक फोकस करेगा।

पराग राव के मुताबिक जो लोग 4 से 5 साल नौकरी कर चुके हैं, उनका Credit Score अच्‍छा हो जाता है। अगर वे अपना कार्ड अपग्रेड कराना चाहते हैं तो बैंक ये सर्विस देगा। Customer को Reward Points काफी अच्‍छे लगते हैं। वे उन्‍हें Redeem कराने में अच्‍छा लगता है। इससे वे शॉपिंग कर सकते हैं। राव ने कहा कि Customer को Cashback Offers भी काफी अच्‍छे लगते हैं। वे ऐसे Credit Cards पसंद करते हैं।

1- Freedom Card : नई नौकरी वाले के लिए यह क्रेडिट कार्ड होगा, जिसकी क्रेडिट लिमिट 20 हजार रुपए के आसपास होगी। इस पर 5x Cashpoints मिलेंगे।

2- MoneyBack Credit Card : यह कार्ड उनके लिए है जो Cashback पसंद करते हैं। Bank उनकी पसंद को देखते हुए उन्‍हें ये Credit Card देगा।

3- Millenia credit Card : 5% कैशबैक आपके पसंदीदा मर्चेंट के यहां से परचेजिंग पर मिलेगा। और 1 फीसद कैशबैक अपने बिल को Emi में बदलने पर मिलेगा। यह कार्ड Experienced Customer के लिए है, जो पहले से क्रेडिट कार्ड इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top