All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Rules Change from 1 October : 1 अक्टूबर से आपके जीवन में हो जाएंगे यह बदलाव, पुराने चेक बुक भी हो जाएंगे अवैध

जमशेदपुर, जासं। भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रखने के लिए कुछ नियम बनाए हैं, जिसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि अब आपके खाते से बिना पूछे पैसा नहीं कटेगा। चाहे आपने किसी को चेक ही क्यों नहीं दिया हो। यह नियम एक अक्टूबर से लागू हो रहा है।

पैसा काटने से पहले बैंक आपसे पूछेगा काटे या नहीं

नए नियम में बैंकिंग सिस्टम में कई बदलाव होने जा रहे हैं, जिसमें चेकबुक और पेंशन से जुड़े नियम भी हैं। इसमें एक बदलाव ऑटो डेबिट पेमेंट के लिए भी है। यदि आपने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम या कोई और सेवा के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन बुक कर दिया है, तो भी उसका पैसा काटने से पहले बैंक आपको एसएमएस भेजकर आपकी सहमति मांगेगा। अब ऐसा नहीं होगा कि आपने एक बार सब्सक्रिप्शन ले लिया तो हर महीने खुद ब खुद आपके खाते से पैसा कटता जाएगा।

इससे आपको यह छूट रहेगी कि जब चाहें ऐसी सेवा बंद कर सकते हैं, जो आप आगे नहीं लेना चाहते हैं। (cheque books) और पेंशन से जुड़े कई नियमों (Pension Rule) में भी 1 अक्टूबर से बड़े बदलाव होने हैं. तीन सरकारी बैंकों के चेकबुक अगले महीने की पहली तारीख से अवैध हो जाएंगे, वहीं, इनके IFSC और MICR कोड भी बदलने वाले हैं, जिसके चलते अगर कस्टमर्स ने नया चेकबुक नहीं लिया तो उन्हें दिक्कत होगी.

रेकरिंग पेमेंट में भी बैंक मांगेगा सहमति

यदि आपने बैंक में किसी ऋण या लोन के लिए रेकरिंग पेमेंट का विकल्प दे रखा है, तब भी अपने आप आपके खाते से पैसा नहीं कटेगा। आवर्ती भुगतान या रिकरिंग पेमेंट के लिए भी आपका बैंक आपको एसएमएस करके पूछेगा कि आपके खाते से अमुक खाते में राशि स्थानांतरित की जाए या नहीं। जब तक आपकी सहमति नहीं होगी, बैंक भुगतान नहीं करेगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों के पैसे की अतिरिक्त सुरक्षा देने के ख्याल से यह बदलाव किया है। यदि आपके बैंक खाते में इस तरह की सुविधा होगी, तो बैंक से आपको मैसेज भी आया होगा। हालांकि इससे आपको तब परेशानी हो सकती है, जब आपने एसएमएस पर ध्यान नहीं दिया हो। ऐसे में आपके जरूरी भुगतान रूक जाएंगे, जिसे बाद में जुर्माना देकर जारी रखना होगा।

इन बैंकों की पुरानी चेकबुक हो जाएगी अमान्य

एक अक्टूबर से तीन बैंकों की पुरानी चेकबुक अमान्य हो जाएगी, क्योंकि इनके आइएफएससी और एमआइसीआर कोड बदल जाएंगे। इसमें ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआइ) और इलाहाबाद बैंक शामिल हैं। गत वर्ष ओरिएंटल और यूनाइटेड बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो गया था। इसके बाद से ये दोनों बैंक पीएनबी के अधीन संचालित हो रहे हैं।

हालांकि अब तक इन बैंक के पुराने खाताधारकों काे जो चेक मिला था, वह सुचारू रूप से काम कर रहा था। लेकिन एक अक्टूबर से इन बैंकों का एमआइसीआर और आइएफएससी कोड बदल जाएगा, जिससे पुराने चेक से बैंकिंग लेनदेन में दिक्कत होगी। इसे आप बैंक की शाखा या बैंक के मोबाइल एप पर भी आवेदन देकर प्राप्त कर सकते हैं। वैसे भी इन बैंकों द्वारा काफी पहले से इस बाबत सूचना दी जा रही थी।

अब पोस्टआफिस में भी करा सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट का नवीकरण

भारतीय रिजर्व बैंक एक अक्टूबर से पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए नया नियम लागू कर रहा है, जिसमें अब 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनभोगी अपने बैंक खाता के लिए लाइफ सर्टिफिकेट का नवीकरण नजदीकी पोस्टआफिस में भी करा सकते हैं।

डाकघरों में बैंक के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट देने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जो फिलहाल मुख्य डाकघर में ही उपलब्ध होगी। धीरे-धीरे यह सुविधा अन्य डाकघरों में चालू हो जाएगी। आपकाे पता ही होगा कि लाइफ सर्टिफिकेट के लिए पेंशनधारकों को कितनी परेशानी होती है। यदि कोई पेंशनधारक अपने पुत्र-पुत्री के पास कहीं दूर रहने चला गया है, तो उसे सिर्फ इसी काम के लिए अपने मूल बैंक शाखा में जाना पड़ता था

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top