All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sensex फिर गिरावट के साथ बंद, बैंकिंग और फिन टेक कंपनियों के शेयर सबसे ज्‍यादा पिटे

stock_market

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। GST वसूली और मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षेत्र के शानदार आंकड़े भी Share Market की गिरावट नहीं रोक पाए। शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन Sensex 360 अंक गिरकर 58,765 अंक पर बंद हुआ। Mahindra, Dr reddy, Ultra tech समेत एक दर्जन शेयरों में 1 से 3 फीसद तक उछाल देखा गया। Sensex ने 58,890 का इंट्रा डे हाई बनाया था। उधर, Nifty 50 भी 86 अंक नीचे 17532 अंक पर बंद हुआ। जानकारों की मानें तो बैंकिंग और फिन टेक कंपनियों के शेयर सबसे ज्‍यादा पिटे।

इससे पहले विदेशी कोषों द्वारा लगातार बिकवाली और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 500 अंक से अधिक गिर गया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500.67 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,625.69 पर था। इसी तरह निफ्टी 150.40 अंक या 0.85 फीसदी टूटकर 17,467.75 पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट मारुति में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर पावरग्रिड, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, एमएंडएम और डॉ रेड्डीज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे पिछले सत्र में सेंसेक्स 286.91 अंक या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,126.36 पर और निफ्टी 93.15 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,618.15 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 2,225.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत गिरकर 78.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 286.91 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,126.36 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.15 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 17,618.15 अंक पर बंद हुआ था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top