All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Traffic Police Advisory: शनिवार को दिल्ली आने से पहले पढ़ लें यह खबर, कौन सा रास्ता खुला है और कौन सा है बंद

traffic

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में शनिवार को आने आवागमन की योजना है तो यह खबर आपके बेहद काम की है, क्योंकि इस दिन कई जगहों पर रूट डायवर्जन रहेगा। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces) द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गांधी जयंती के मौके पर शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते शनिवार सुबह को दिल्ली के पांच मार्गों पर यातायात बाधित रहेगा। चार मार्गों को सुबह ढाई घंटे और एक मार्ग को केवल डेढ़ घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा।

दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लोग इन मार्गों पर सुबह के वक्त आने से बचें या अन्य मार्ग का प्रयोग करें, ताकि उन्हें दिक्कत नहीं हो। उधर, दिल्ली यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एसडी मिश्रा (SD Mishra, Additional Commissioner of Police, Delhi Traffic Police) ने बताया कि पांच मार्ग बंद रहेंगें। रैली में सीआरपीएफ, असम राइफल्स, एसएसबी, बीएसएफ, सीआइएसएफ और आइटीबीपी के लगभग 750 साइकिल पर सवार जवान रहेंगे।

इन रास्तों पर ढाई घंटे बाधित रहेगा यातायात

  • नोएडा से डीएनडी-बारापुला फ्लाईओवर, लाला लाजपत राय मार्ग और जेएलएन स्टेडियम रोड सीजीओ कांप्लेक्स तक
  • वसुंधरा से रोड नंबर 56 पर गाजीपुर क्रासिंग से सराय काले खां और आगे डीएनडी से सीजीओ काम्प्लेक्स तक
  • दिल्ली कैंट से करियप्पा मार्ग और कापसहेड़ा चौक से रजोकरी चौक तक व एनएच-48 पर धौला कुआं से रिंग रोड आलएमएस क्रासिंग तक।
  • वहीं, सफदरजंग फ्लाईओवर से अरबिंदो मार्ग व लोधी रोड से दयाल सिंह कालेज रोड सीजीओ काम्पलेक्स तक।
  • आया नगर सीमा से महरौली, गुरुग्राम (एमजी रोड) रोड तक पर चारों मार्ग पर सुबह छह बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक यातायात बाधित रहेगा।

ये रास्ते डेढ़ घंटे रहेंगे बाधित

  • सीजीओ काम्प्लेक्स से दयाल सिंह कालेज रोड
  • लोधी रोड
  • मथुरा रोड
  • जाकिर हुसैन मार्ग
  • सुब्रमण्यम भारती मार्ग
  • मथुरा रोड
  • भैरों मार्ग रिंग रोड
  • राजघाट क्रासिंग
  • निषाद राज मार्ग
  • लाल किला

नोटः इन सभी रास्तों पर शनिवार सुबह 9 बज कर 30 मिनट से लेकर 11 बजे तक मार्ग पर प्रभावित रहेगा। ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस की ओर इस रास्तों का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी गई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top