All for Joomla All for Webmasters
टेक

Airtel के 119 रुपये के डेटा प्लान में मिलता है 15 GB डेटा, ये हैं 250 रुपये वाले सभी डेटा ऑफर

airtel

नई दिल्ली, टेक डेस्क| कई बार हमारे रेगुलर प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में डेटा या अन्य लाभ खत्म हो जाते हैं, इसके बावजूद कि लंबी वैलिडिटी वाले प्लान को सब्सक्राइब किया गया है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि यूजर्स को गेमिंग या स्ट्रीमिंग शो के लिए अपने फ़ोन डेटा का इस्तेमाल करने के अलावा ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। ऐसे समय के दौरान, यूजर्स टेल्को द्वारा पेश किए जा रहे डेटा पैक का ऑप्शन चुन सकते हैं। अब, Airtel 48 रुपये से शुरू होने वाले प्रीपेड प्लान की एक सीरीज पेश करता है जो डेटा प्रदान करते हैं और रेगुलर प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी तक उपलब्ध होते हैं।

Airtel का 199 रुपए वाला प्लान

ये प्लान किसी स्टैंडअलोन वैलिडिटी के साथ नहीं आते हैं और बेस प्लान की वैलिडिटी का इस्तेमाल करते हैं जो सब्सक्राइबर के अकाउंट पर एक्टिव रहेगा। डेटा के साथ, 199 रुपये का पैक Airtel Xstream मोबाइल ऐप पर तीन चैनलों में से एक को 30-दिन का सब्सक्रिप्शन भी देता है। Airtel यूजर्स Airtel Thanks app या किसी थर्ड-पार्टी के रिचार्ज पोर्टल के माध्यम से प्लान का एक्सेस पा सकते हैं। आइए इन सभी योजनाओं पर एक नजर डालते हैं।

Airtel के 100 रुपये से कम वाले डेटा प्लान

Airtel के पास 100 रुपये से कम के चार डेटा प्लान हैं। इनकी कीमत 48 रुपये, 78 रुपये, 89 रुपये और 98 रुपये है और इसमें 3GB डेटा, 5GB डेटा, 6GB डेटा और 12GB डेटा मिलता है। 89 रुपये का डेटा प्लान प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन और फ्री हैलो ट्यून्स का एक्सेस ऑफर करता है।

Airtel के 251 रुपये से कम वाले डेटा प्लान

Airtel 119 रुपये वाला डेटा प्लान: यह प्लान XStream मोबाइल पैक के एक्सेस के साथ 15GB डेटा देता है। यूजर्स को Airtel Xstream का एक्सेस ऑफर करता है और उन्हें Android या iOS मोबाइल डिवाइस पर एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप के भीतर Eros Now (हिंदी), मनोरमामैक्स (मलयालम) और होइचोई (बंगाली) OTT चैनलों के बीच 30 दिनों की सदस्यता का चयन करना होगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए सब्सक्राइबर्स को अपने Airtel Xstream ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। Airtel 119 रुपये की योजना 98 रुपये की योजना की तुलना में ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि यह 3gb ज्यादा डेटा और Airtel Xstream ऐप को 21 रुपये के लिए अतिरिक्त एक्सेस देती है।

Airtel के 131 रुपये वाले डेटा प्लान में Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, फ्री हैलो ट्यून्स और फ्री Wynk Music के साथ 100MB डेटा एक्सेस मिलता है।

Airtel के  Rs 248 रुपये वाले डेटा प्लान में 15GB डेटा और Wynk Music Premium का एक्सेस मिलता है।

Airtel Rs 251 डेटा प्लान: यह प्लान 50GB डेटा साथ देता है और प्लान की मौजूदा वैधता तक वैध है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top