All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2021 MI vs DC: जीत की राह पर लौटना चाहेगी रिषभ की दिल्ली, अगला मुकाबला रोहित की मुंबई के साथ

sport

शारजाह, प्रेट्र। पिछले मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की नजरें आइपीएल में शनिवार को होने वाले मैच के जरिये जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी, जबकि खराब फार्म से जूझ रही गत चैंपियन मुंबई इंडियंस एक जीत के बाद लय बनाए रखने की कोशिश में होगी।

आठ जीत के बाद प्लेआफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी दिल्ली को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया था। दिल्ली अब 11 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और पिछली बार की उप विजेता टीम की कोशिश शीर्ष दो में रहने की होगी, ताकि फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सकें। आइपीएल के यूएई चरण में पिछले मैच में दिल्ली को पहली पराजय झेलनी पड़ी। केकेआर के गेंदबाजों ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी के कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए धीमी विकेट का पूरा फायदा उठाया। सितारों से सजी दिल्ली के बल्लेबाजों में से कोई भी 20 ओवरों में एक भी छक्का नहीं लगा सका। सुनील नरेन की फिरकी के सामने दिल्ली नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। अनुकूल पिच पर दिल्ली की स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और ललित यादव छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे।

दूसरी ओर मुंबई ने आइपीएल के यूएई चरण में लगातार तीन हार के बाद पिछले मैच में पहली जीत दर्ज की। रिकार्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई के बल्लेबाजों ने निराश किया। सूर्यकुमार यादव चार मैचों में 0 , 8 , 5 और 3 रन ही बना सके हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डिकाक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए, जिससे मध्यक्रम पर दबाव बना। मुंबई के लिए अच्छी बात यह रही कि पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट से मिली जीत में सौरभ तिवारी (45) और हार्दिक पांड्या (40) फार्म में नजर आए। कीरोन पोलार्ड ने सात गेंद में नाबाद 15 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभाई। तिवारी अपनी शानदार पारी के दम पर टीम में बने रह सकते हैं और देखना यह है कि खराब फार्म में चल रहे इशान किशन को एक और मौका मिलता है या नहीं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन स्पिनर फ्लाप रहे हैं। राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा।

टीम :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकाक, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकूल राय, सिमरजीत सिंह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, मार्को जेनसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट।

दिल्ली कैपिटल्स : रिषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शा, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नोत्र्जे, आवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, कुलवंत खेजरोलिया, लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टाम कुर्रन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top