All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Tata Asset और Max Life को मिली पेंशन फंड बनाने की मंजूरी, PFRDA के बोर्ड ने दी हरी झंडी

lon

नई दिल्ली, पीटीआइ। पेंशन नियामक पीएफआरडीए के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने शुक्रवार को कहा कि टाटा एसेट मैनेजमेंट और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को पेंशन निधि प्रबंधक बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) दिवस पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमें दो (प्रस्ताव) मिले थे और बोर्ड ने दोनों को मंजूरी दे दी है।

इन्हें अपनी पेंशन निधि स्थापित करने में लगभग छह महीने लगेंगे। एक कोष टाटा एएमसी द्वारा प्रवर्तित है, वह म्यूचुअल फंड क्षेत्र से आ रहा है, वहीं दूसरा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा प्रवर्तित होगा जो जीवन बीमा क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है।पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने जुलाई में पेंशन निधि प्रबंधकों का सदा सुलभ आधार पर पंजीकरण शुरू किया था।

बंद्योपाध्याय ने कहा कि अगले साल नियामक वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों में सदा सुलभ व्यवस्था के आधार पर पंजीकरण शुरू करेगा। इस समय एलआइसी पेंशन फंड लिमिटेड, एसबीआइ पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड और यूटीआइ रिटायरमेंट साल्यूशंस लिमिटेड सहित सात पेंशन निधि प्रबंधक हैं। ये तीनों सरकारी क्षेत्र की कंपनियां हैं।

इन तीनों के अलावा पेंशन निधि प्रबंधकों में एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल पेंशन फंड मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, कोटक महिंद्रा पेंशन फंड लिमिटेड और आदित्य बिड़ला सन लाइफ पेंशन मैनेजमेंट लिमिटेड शामिल हैं। बंद्योपाध्याय ने कहा कि एक्सिस बैंक समíथत एक्सिस म्यूचुअल फंड भी पेंशन निधि स्थापित करने के उद्देश्य से जरूरी मंजूरी हासिल करने के लिए संबंधित नियामकों के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक्सिस बैंक को उम्मीद है कि अगले 15-20 दिनों में यह नियामकीय मंजूरी मिल जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top