नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के मध्य हिस्से में बसा प्रदेश, मध्य प्रदेश एक ऐसी जगह है, जो पर्यटकों को हमेशा से ही खासा लुभाती रही है। फिर चाहे इस राज्य की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर हो, प्राक्रितिक सुंदरता हो या फिर खान-पान हो। हर एक क्षेत्र में मध्य प्रदेश, यात्रियों को काफी लुभाता रहा है। मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहर, इंदौर और उज्जैन, यह दोनों ही शहर मध्य प्रदेश घूमने वालों के लिए सबसे पसंदीदा शहरों में से एक रहे हैं।
एक तरफ महाकाल की नगरी उज्जैन, मंदिरों और कुंभ मेले के आयोजन की वजह से जाना जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ इंदौर, खाने के शौकीन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इसके साथ ही यह शहर अपने में रानी अहिल्याबाई होल्कर की विरासत को भी संजोए हुए है। इसके अलावा इंदौर के पास ही ओमकारेश्वर और महेश्वर जैसे तीर्थ स्थान भी हैं।
अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में, मध्य प्रदेश में इन दोनों शहरों के टूर का मन बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए बेहद ही शानदार पैकेज लेकर आया है। IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज को, ‘Spiritual Madhya Pradesh’ नाम दिया है। आइए जानते हैं, इस टूर पैकेज के बारे में।
कहां से शुरू होगी यात्रा
टूर की शुरुआत पुणे रेलवे स्टेशन से, दोपहर के साढ़े तीन बजे होगी। रात भर की यात्रा के बाद, अगले दिन यात्री सुबह इंदौर पहुंचेंगे। जहां वे हेटल में चेक इन करने के बाद, हिंडोला महल, जहाज महल, मांडू किला, बाज बहादुर पैलेस जैसी जगहों पर घूमेंगे। रात में आराम के बाद, अगले दिन यात्री होटल से चेक आउट करके, महेश्वर मंदिर और ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे।
इसके अगले दिन यात्री उज्जैन में, हाकालेश्वर मंदिर, भैरवनाथ मंदिर, संदीपनी मंदिर, हर सिद्धि मंदिर और मंगलनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। उज्जैन या इंदौर में रात बिताने के बाद, अगले दिन यात्री वापस पुणे लौट जाएंगे।
कितने का है पैकेज
इंदौर और उज्जैन के पांच रात और छह दिन वाले इस पैकेज के लिए आपको, 8190 रुपए खर्च करने होंगे।