All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 446 अंक उछला, निफ्टी 17800 के पार पहुंचा

stock_market

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 445.56 अंकों की तेजी के साथ 59,744.88 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 131.05 अंक उछलकर 17,822.30 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक लगभग 5 फीसद उछाल के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और एशियन पेंट्स का स्थान रहा। दूसरी ओर, सन फार्मा, आईटीसी, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया पिछड़ गए।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 72.08 अंक की गिरावट के साथ 59,227.24 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ 17,668.30 के स्तर पर खुला था।

रिलायंस सिक्योरिटीज के हेड-स्ट्रेटेजी बिनोद मोदी ने कहा, मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी में लचीलापन और विस्तारित लाभ जारी रहा क्योंकि सितंबर तिमाही की मजबूत आय की उम्मीदों ने निवेशकों की भावनाओं को बढ़ा दिया। आईटी और ऊर्जा शेयरों में मजबूत रिकवरी देखी गई, जबकि वित्तीय (पीएसयू बैंकों को छोड़कर) में भी मामूली रिबाउंड देखा गया, उन्होंने कहा कि हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज ने उच्च स्तर पर बढ़त जारी रखा।

पिछले सत्र में शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 533.74 अंकों की तेजी के साथ 59,299.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 159.20 अंक की बढ़त के साथ 17,691.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 74.44 पर बंद हुआ

विदेशी बाजार में मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 74.44 (अनंतिम) पर बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.54 फीसद बढ़कर 81.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top