All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

17 बाइक चोर गिरफ्तार, 29 बाइक बरामद

chor

फिरोजाबाद: शातिर बाइक चोरों की टोली जिले और आसपास के जिलों से बाइक उड़ाते थे और कबाड़ी दोस्त बाइक को ठिकाने लगाते थे। दो थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। चोरों और खरीदारों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर अलग-अलग कंपनियों की 29 बाइक बरामद की हैं। इसके अलावा सात बाइकों के इंजन भी मिले हैं।

सोमवार को एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने पु़लिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मक्खनपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना ओमशंकर उर्फ भूरी सिंह निवासी इंदुमई मक्खनपुर को पकड़ा और पूछताछ की। इसके बाद राज खुलते गए। शातिर की निशानदेही पर बिल्टीगढ़ अंडर बाइपास, पायनियर अंडरपास, कबाड़ी गोदाम रसूलपुर, नगला शादी और नगला जरैला जसराना में छापा मारकर 15 बाइक और सात बाइकों के कटे हुए इंजन बरामद किए। गिरोह से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं रसूलपुर पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर खंजापुर मैरिज होम के पीछे झाड़ियों में छुपाई गई चोरी की 12 बाइक बरामद कीं। उन्होंने बताया कि यह एक बार में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद बाइक जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा आगरा, एटा और जलेसर से चोरी की गई थी। वार्ता के समय सीओ सिटी हरीमोहन सिंह, सीओ शिकोहाबाद राजवीर सिंह, एसओ मक्खनपुर महेश कुमार और एसएसआइ रसूलपुर अनिरुद्ध प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। – मौका पाकर लूट भी लेते थे बाइक: एसएसपी ने बताया कि मक्खनपुर में पकड़े गए शातिर बाइक चोर अपने साथ तमंचा रखते थे और किसी सुनसान रास्ते पर अकेला बाइक सवार दिखने पर तमंचा दिखाकर बाइक लूटकर फरार हो जाते थे।

ग्राहक न मिला तो कबाड़ियों को बेचते थे बाइक: पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों से चोरी की बाइक का सौदा करते थे। जो गाड़ियां जल्दी नहीं बिकती थीं, उन्हें कबाड़ी दोस्तों को देकर कटवा दिया जाता था। कबाड़ी एक बाइक के पांच हजार रुपये देते थे। कटी हुई बाइक का अलग-अलग सामान मिस्त्रियों को बेचा जाता था। ये भी किए गए गिरफ्तार: मक्खनपुर पुलिस ने माखन उर्फ राज निवासी जलालपुर मटसेना, लालू उर्फ छत्रपाल लेखराजपुर मटसेना, भगवान उर्फ कृष्ण गढ़ी छिपनी मटसेना, अजीत नगला पान सहाय कोटला रोड उत्तर, ताह मोमीन नगर रसूलपुर, लोकेश प्रानपुर जसराना, भरत खरगपुर खैरगढ़ और बृजेश निवासी जरैला जसराना,ऋषि निवासी प्रानपुर जसराना को गिरफ्तार किया है। वहीं रसूलपुर पुलिस ने कबाड़ी इमरान दुर्गेश नगर रसूलपुर, बाइक मैकेनिक जोधा सिंह निवासी नगला शादी जसराना और रिकू, भागीरथ निवासीगण नगला शादी जसराना और विवेक कुमार निवासी जरैला जसराना, कबाड़ी अनीश निवासी दुर्गेंश नगर और जीशान निवासी नैनी ग्लास चौराहा रसूलपुर को गिरफ्तार किया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top