All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar को LPG से करें लिंक, ये तीन तरीके आएंगे आपके काम

lpg

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकार के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम के तहत हर एक सिलेंडर पर सब्सिडी राशि सीधे Consumer के Bank Account में जमा की जाती है। LPG सब्सिडी के इस लाभ को लेने के लिए आधार को LPG Connection से जोड़ना जरूरी है। ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिये दोनों को जोड़ा जा सकता है। क्या आप आधार को LPG कनेक्शन से ऑनलाइन लिंक करना चाहते हैं? तो आप वेबसाइट के जरिये, कॉल करके, आईवीआरएस द्वारा या SMS भेजकर भी लिंक कर सकते हैं।

ये तरीके आएंगे काम

LPG कनेक्शन के साथ Aadhaar को SMS के माध्यम से लिंक कर सकते हैं

आधार को LPG कनेक्शन से लिंक करने के लिए LPG सेवा देने वाले को एक SMS भेज सकते हैं। LPG डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें और फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजें। नंबर डिस्ट्रीब्यूटर की वेबसाइट से ले सकते हैं।

इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) के जरिये आधार को LPG कनेक्शन के साथ लिंक कर सकते हैं

ग्राहकों को आधार को LPG कनेक्शन से जोड़ने के लिए इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) का भी उपयोग किया जा सकता है। हर जिले में एक अलग IVRS है और ग्राहक कंपनी की ओर से की गई सूची से अपने संबंधित जिले के लिए नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

आधार-गैस कनेक्शन को Post से लिंक करें

Request Form को डाक के माध्यम से भेजने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फॉर्म में दिए गए पते पर जरूरी कागजातों के साथ जमा करने से पहले इसे भरना होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top