नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 452.74 अंकों की तेजी के साथ 60,737.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 169.80 अंक उछलकर 18,161.75 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स एमएंडएम 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त इसके बाद पावरग्रिड, आईटीसी, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, टाइटन और टाटा स्टील का स्थान रहा। दूसरी ओर, मारुति, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और एसबीआई पिछड़ गए। रिलायंस सिक्योरिटीज के हेड स्ट्रैटेजी बिनोद मोदी ने कहा, घरेलू शेयर स्थिर रहे निफ्टी और सेंसेक्स ने वैश्विक इक्विटी से मिले-जुले संकेतों के बीच ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड दर्ज किया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.01 अंक या 0.33 फीसद की तेजी के साथ 60485.32 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 82.50 अंकों (0.46 फीसद) की बढ़त के साथ 18074.50 के स्तर पर खुला था।
पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 148.53 अंकों की तेजी के साथ 60,284.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.00 अंक की बढ़त के साथ 17,991.95 के स्तर पर बंद हुआ।