All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

पंजाब में BSF का दायरा 50 किलोमीटर बढ़ाने का फैसला 12 जिलों को करेगा प्रभावित, जानिए क्या होगा असर

bsf

पंजाब में बीएसएफ का दायरा 50 किलोमीटर तक बढ़ाने का केंद्र सरकार का फैसला राज्य के 12 जिलों को प्रभावित करेगा। इससे छह जिले पूर्ण रूप से और छह आंशिक रूप से प्रभावित होंगे। छह जिलों की 553 किलोमीटर लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है। राज्य के कुल 50,362 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में से एक अनुमान के अनुसार 27,600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र बीएसएफ के दायरे में आ जाएगा।

वहीं पंजाब के पूर्व गृह सचिव केबीएस सिद्धू केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सीमा सुरक्षा बल के दायरे 50 किलोमीटर तक बढ़ाने के मामले को राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप के रूप में नहीं देखते। उनका कहना है कि तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद जिस तरह से इस पूरे क्षेत्र में बदलाव आया है उसको देखते हुए यह फैसला लिया गया लगता है जोकि एक अच्छा रणनीतिक फैसला है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह ने इस फैसले पर कहा कि बीएसएफ को राजनीति में न घसीटे। बीएसएफ की बढ़ी उपस्थितियां हमें मजबूत करेंगी। देश की सुरक्षा दांव पर नहीं लगाई जा सकती। इधर, सुखबीर बादल ने मुख्यमंत्री चन्नी को इस फैसले को लेकर कार्रवाई करने या पद छोड़ने के लिए कहा है।

यह होगा असर

अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते पंजाब के छह जिले अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का बीएसएफ अधीन हो जाएंगे। पंजाब पुलिस और बीएसएफ में अपने अधिकारों को लेकर विवाद हो सकते हैं।

इन जिलों का अधिकांश क्षेत्र बीएसएफ के क्षेत्राधिकार में आएगा

पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का। आंशिक रूप से प्रभावित होने वाले जिले: होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, फरीदकोट, मुक्तसर।

पंजाब की कुल सीमा: 553 किलोमीटर

पाक सीमा से सटे कुल गांव: 223

पंजाब का कुल क्षेत्रफल: 50,362 वर्ग किलोमीटर

बीएसएफ के नियंत्रण में आने वाला कुल अनुमानित क्षेत्र: 27,600 वर्ग किलोमीटर।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top