All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

40 साल से कम है उम्र लेकिन दौलत है बेशुमार, Hurun India ने जारी की अमीरों की लिस्‍ट

rupee

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। मीडिया.नेट के दिव्यांक तुराखिया 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर भारतीयों में से एक हैं। उनकी कुल संपदा (नेटवर्थ) 12,500 करोड़ रुपये है। ‘आईआईएफएल वेल्थ-हुरुन इंडिया 40 एंड अंडर सेल्फ मेड रिच लिस्ट 2021 (IIFL Wealth and Hurun India) में शामिल 45 लोगों में ज्यादातर स्टार्टअप उद्यमी हैं। प्रत्येक की संपदा IIFL Wealth and Hurun India सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

IIFL Wealth and Hurun India सूची के अनुसार, ब्राउजरस्टैक के सह-संस्थापक नकुल अग्रवाल (38) और रितेश अरोड़ा (37) दोनों 12,400 करोड़ रुपये की संपदा के साथ IIFL Wealth and Hurun India List में दूसरे स्थान पर हैं। इस साल IIFL Wealth and Hurun India सूची में 31 नए उद्यमी शामिल हुए हैं।

पालो आल्टो की कॉनफ्लूएंट की नेहा नारखेडे और परिवार 12,200 करोड़ रुपये की संपदा के साथ चौथे स्थान पर है। IIFL Wealth and Hurun India सूची में ओला के भाविश अग्रवाल भी हैं। उनका नेटवर्थ इस साल 15 सितंबर तक दोगुना से अधिक होकर 7,500 करोड़ रुपये हो गया। वह IIFL Wealth and Hurun India सूची में नौवें स्थान पर हैं। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल सूची में अग्रवाल से ऊपर हैं।

बेंगलुरु को भारत की सिलकॉन घाटी कहा जाता है। IIFL Wealth and Hurun India सूची में शामिल 45 नामों में से 42 यहां से आते हैं। विभिन्न क्षेत्रों की बात की जाए, तो IIFL Wealth and Hurun India सूची में सॉफ्टेवयर और सेवा क्षेत्र का सबसे अधिक योगदान है। उसके बाद क्रमश: परिवहन और लॉजिस्टिक्स, मनोरंजन और वित्तीय सेवाओं का नंबर आता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top