All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google Data After You Die: मरने के बाद Google पर मौजूद आपके डेटा के साथ क्या होता है? जानिए पूरी डिटेल

google_search

Google Data After You Die: इंटरनेट (Internet) पर हम सभी सर्च (Search) या सोशल मीडिया वेबसाइट्स (Social Media Websites) पर अपनी पर्सनल जानकारी और डेटा शेयर करते हैं. हमारा ये पर्सनल डेटा गूगल (Google) और एप्पल (Apple) की क्लाउड सर्विस (Cloud Service) पर स्टोर हो जाता है. लेकिन क्या आपने कभी इस बात के बारे में सोचा है कि हमारे मरने के बाद इस डेटा का क्या होता है? क्या ये उसी जगह पर बना रहता है? अगर नहीं सोचा तो ये खबर आपके काम की है. गूगल अपने यूजर्स को एक ऐसा फीचर प्रदान कर सकता है जिसमें हम अपने अकाउंट को बंद (Inactivate) करने को लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही हम इसके बाद अपने डेटा को हटाने के ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हम गूगल कंपनी की ओर से मिलने वाली जीमेल (Gmail), सर्च इंजन, गूगल पे (GooglePay) और ऐसे अन्य कई एप्स का इस्तेमाल करते हैं. इनके जरिये हमारा बहुत सा निजी डेटा गूगल के क्लाउड स्टोर में दर्ज होता रहता है. इनमें हमारे बैंक अकाउंट और कार्ड डिटेल्स से संबंधित कई अहम जानकारियां भी शामिल होती हैं. 

इस तरह सेफ रख सकते हैं अपना डेटा

Google अब आपको ऐसा फ़ीचर देता है जिसके बाद आप खुद यह तय कर सकते हैं कि कब आपके खाते को निष्क्रिय माना जाना चाहिए और आपके निजी डेटा के साथ क्या होना चाहिए. बता दें कि, पहले आमतौर पर जब कोई यूजर लंबे समय तक अपने Google account का इस्तेमाल नहीं करता है तो उसे डिएक्टीवेट कर दिया जाता है. 

हालांकि अब Google यूजर्स को अपने किसी करीबी औरविश्वसनीय व्यक्ति के साथ अकाउंट और उसका डेटा शेयर करने का ऑप्शन भी देता है. इसके अलावा आप यहां मौजूद एक अन्य ऑप्शन का इस्तेमाल कर अकाउंट डिएक्टीवेट होने के बाद डेटा हटाने की अनुमति भी दे सकते हैं. साथ ही इसमें यूजर्स  अकाउंट डिएक्टीवेट मानने के लिए additional waiting period का भी चयन कर सकते हैं. इसके लिए अधिकतम समय सीमा 18 महीने की है.

ऐसे करे इस ऑप्शन का इस्तेमाल 

  • आप सबसे पहले myaccount.google.com/inactive पर जाएं. अपने भरोसे वाले व्यक्ति के साथ ही अपना पासवर्ड शेयर करें.
  • इस लिंक पर आपको सबसे पहले अकाउंट डिएक्टीवेट करने के लिए waiting period का समय दर्ज करना होगा. साथ ही इसमें अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर और अन्य डिटेल्स भी दर्ज करानी होगी. 
  • अब Google आपको अधिकतम 10 लोगों को चुनने का विकल्प देगा. इन लोगों को आपका Google अकाउंट डिएक्टीवेट होने की सूचना दी जाएगी, साथ ही ये भी बता दिया जाएगा कि अब आप इस अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
  • इसके साथ ही यूजर अपने कुछ डेटा का एक्सेस और इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दे सकते हैं. इसके लिए आपके एक भरोसे वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी की जरूरत होगी. हालांकि अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आप इसको नजरअंदाज भी कर सकते हैं.
  • आपके चुनाव के आधार पर अकाउंट डिएक्टीवेट रहने के तय समय के बाद गूगल आपका सभी डेटा डिलीट कर देगा. इसमें आपके YouTube वीडियो , लोकेशन हिस्ट्री, सर्च हिस्ट्री, गूगल पे डेटा और अन्य कंटेंट शामिल है.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top