All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

कमाई के लिए हो जाएं तैयार, इस तारीख को खुल रहा है Nykaa का IPO, 630 करोड़ रुपये का होगा फ्रेश इश्यू

ipo

Nykaa IPO- नायका अपनी तरह का एक खास स्टार्टअप है जो आईपीओ मार्केट में दस्तक देने जा रहा है. यह अभी तक की आईपीओ लाने वाली ऐसी पहली यूनिकॉर्न है जो मुनाफे में चल रही है.

नई दिल्ली. अगर आप आईपीओ के जरिए कमाई (Earn money from IPO) करना चाहते हैं तो आपके पास एक शानदार मौका आ रहा है. जहां आप यूनिकाॅर्न कंपनी में पैसे लगाकर कमाई कर सकते हैं. दरअसल, ब्यूटी स्टॉर्टअप Nykaa का आईपीओ (IPO) इसी महीने 28 अक्टूबर को खुल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nykaa का आईपीओ 28 अक्टूबर को खुलकर 1 नवंबर को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 5,200 करोड़ रुपए जुटाएगी. ये ऑनलाइन स्टोर इस आईपीओ के लिए अपना वैल्यूशन 7.4 अरब डॉलर रखना चाहती है. Kotak Mahindra Capital, Bofa Securities, Citi, JM Financial, Morgan Stanley और ICICI Securities इस आईपीओ के प्रबंधन के लिए नियुक्त किए गए हैं.

Economic Times में छपी खबर के मुताबित, इस आईपीओ की तिथि 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तय की गई है. कंपनी के इस आईपीओ में 630 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा. वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रोमोटर और शेयरधारक 41,972,660 शेयरों की बिक्री करेंगे. बता दें कि Nykaa के अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए SEBI से 14 अक्टूबर को मंजूरी मिल गई थी.

यूनिकॉर्न कंपनी है नायका
नायका अपनी तरह का एक खास स्टार्टअप है जो आईपीओ मार्केट में दस्तक देने जा रहा है. यह अभी तक की आईपीओ लाने वाली ऐसी पहली यूनिकॉर्न है जो मुनाफे में चल रही है. इसके अलावा ये देश की अकेली ऐसी नई पीढ़ी की कंपनी है जिसका वैल्यूएशन अरब डॉलर में होने के बावजूद इसमें प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी आधी से ज्यादा है.

देश भर में कंपनी के 68 स्टोर हैं
नायका की स्थापना 2012 में पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर द्वारा की गई थी. कंपनी ब्यूटी प्रोडक्ट की बिक्री करती है. कंपनी ऑनलाइन बिक्री के अलावा रिटेल आउटलेट के जरिए भी बिक्री करती है. इसके निवेशकों में TPG and Fidelity जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं.

नायका के पोर्टफोलियो में 15,00 से ज्यादा ब्रांड शामिल हैं. इसमें Bobbi Brown,LOccitane और Estee Lauder जैसे बड़े नाम भी है. देश भर में कंपनी के 68 स्टोर हैं. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की आय 1,860 करोड़ रुपये रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top