All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

1 लीटर पेट्रोल में 95 KM तक का धांसू माइलेज देती हैं ये सस्ती बाइक, कच्चे रास्तों पर भी सफर बना देती हैं आसान

mileage-bikes -bajaj ct100

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Mileage Bikes: भारत में आसमान छूती पेट्रोल की कीमतों के बीच जो मध्यवर्गीय परिवारों के जो लोग रोजमर्रा के काम-काज के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सेंचुरी पार कर चुके पेट्रोल के दाम की वजह से लोगों पर काफी अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। अगर आपकी बाइख कम माइलेज देने वाली हो तो परेशानी दोगुनी हो जाती है। आज अपने इस लेख के जरिये हम आपकी परेशानी को काफी हदतक दूर करने की कोशिश करेंगे और आपको बताएंगे भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती और शानदार माइलेज वाली बाइक्स के बारे में जिन्हें आप इस त्यौहारी सीजन अपने पेट्रोल के खर्चे को आधा कर सकते हैं।

Bajaj Platina 110 H-Gear: देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज की तरफ से आने वाली बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर में कंपनी ने 115cc का इंजन दिया फिट किया है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 NM का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के फ्रंट में व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 110mm का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। यह बाइक 11 लीटर की फ्यूल कैपिसिटी वाले टैंक के साथ आती है और Platina 110 H-Gear करीब 84 kmpl का तगड़ा माइलेज दे सकती है। इस बाइक की कीमत 67,904 की शरुआीत एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं और इस दीपावली आपको डीलर के एंड से 2 हज़ार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है।

TVS Sport: सालों से ग्राहकों के भरोसे पर खरी उतरती आई टीवीएस स्पोर्ट भी देश की सबसे सस्ती और दमदार माइलेज वाली बाइक्स की लिस्ट में शुमार है। इस कम्यूटर बाइक में कंपनी 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट इंजन ऑफर करती है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फ्यूल कैपिसिटी की बात करें तो इसमें 10 लीटर का फ्यूट टैंक दिया गया है। बात करें कीमत की तो टीवीएस स्पोर्ट को आप 57,330 से लेकर 64,430 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर माइलेज की बात करें तो ये बाइक सेग्मेंट में किंग साबित होती है और एक लीटर पेट्रोल नें 95kmpl का जबरदस्त माइलेज देती है।

Bajaj CT100: हमारी बेहतरीन माइलेज वाली सस्ती कम्यूटर मोटरसाइकिल्स की लिस्ट में अगला नाम है बजाज सीटी 100 का है। यह अपने सेग्मेंट की सबसे तगड़ी बाइक्स में से एक है। यदि आप अपने पेट्रोल का खर्चा आधा करना चाहते हैं तो इस बाइको को भी कंसीडर कर सकते हैं। बेहद सिंपल लुक्स लेकिन कमाल के माइलेज के साथ आने वाली इस बाइक में 102cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन पहले की तरह 7.7bhp की मैक्सिमम पावर और 8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक पहले की ही तरह 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। आपको इस बाइक को खरीदने के लिए 52,832 – 53,696 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर माइलेज की बात करें तो ये बाइक 89.5kmpl का माइलेज देती है। ये बाइक कच्चे रास्तों पर भी काफी अच्छी तरफ से चल सकती है और ये बेहद ही लो-मेंटेनेंस है। 

नोट: मोटरसाइकिल की ये कीमत जो हमने आपको बताई है ये एक्स-शोरूम दिल्ली हैं। अलग-अलग राज्यों के हिसाब से ऑन रोड कीमतों में फर्क हो सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top