All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

रेग्यूलर पेंशन के लिए इस तारीख से पहले जमा कर दें लाइफ सर्टिफिकेट, जानिए क्या है प्रोसेस?

money

अगर आप भी पेंशन लेते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. बता दें कि सभी रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए अक्टूबर और नवंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण होता. इन्हीं महीनों में पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा करना होता है. ऐसा नहीं करने से आपकी पेंशन रुक सकती है.

नई दिल्ली. अगर आप भी पेंशन लेते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. नियमों के अनुसार इस साल सभी पेंशनभोगियों को 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) जमा करना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन रुक जायेगी. बता, सभी रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए अक्टूबर और नवंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण होता. इन्हीं महीनों में पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. इसी Life Certificate को जमा करने के बाद आपकी पेंशन आगे जारी रहती है.

आइए जानते कि वो कौन से तरीके हैं जिससे आप जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

पोर्टल पर कर सकते हैं जमा
आप जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ पर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले पोर्टल से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा UDAI द्वारा मान्य फिंगरप्रिंट डिवाइस होना चाहिए. इसके बाद स्मार्टफोन के जरिये ईमेल आईडी औऱ ऐप में बताए गए तरीकों के से जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं.

घर बैठे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा कि पेंशनभोगी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस या डाक विभाग की डोरस्टेप सेवा का उपयोग करके डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

ये बैंक दे रहे हैं सर्विस
भारतीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन हैं. ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल है.

आप वेबसाइट (doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login), या ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ मोबाइल एप्लिकेशन, या टोल-फ्री नंबर (18001213721 या 18001037188) पर कॉल करके बैंक की डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं.

इंडिया पोस्ट ने शुरू की सर्विस
इंडिया पोस्ट ने ट्विट कर यह जानकारी दी है कि सीनियर सिटिजन आसानी से अपने एरिया के पास के डाकघर से कॉमन सर्विस सेंटर (CAC) से जीवन प्रमाण सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भारत सरकार पेंशनभोगी योजना के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र हासिल करने की समस्या का समाधान निकालना चाहता है. ताकि, प्रमाण पत्र को आसानी से पाया जा सके.

कहां कर सकते हैं आवेदन
आवेदन के लिए मोबाइल नबंर 7738299899 पर SMS भेजकर निकटतम जीवन प्रमाण केंद्र पर अपडेट ले सकते हैं. SMS में JPL <पिन कोड> लिखना होगा. इस पर आपके एरिया के आसपास के केंद्रो की सूची मिल जाएगी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top