All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

₹20 से ₹161 का हुआ ये स्टॉक, एक साल में बढ़ा 700%, क्या आपको खरीदना चाहिए?

MONEY

Multibagger Stocks 2021- यह शेयर पिछले एक साल में 20 रुपये से बढ़कर 161 रुपये पर पहुंच गया है. इस स्टॉक ने निवेशकों एक साल में 700% का रिटर्न दिया है.

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock market) में इस समय कई ऐसे स्टॉक हैं जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो के लिए कोई शानदार रिटर्न वाला मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock 2021) तलाश रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों एक साल में 700% का रिटर्न दिया है.

बता दें कि रियल्टी फर्म अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स (Arihant Superstructures) के शेयरों का भाव पिछले एक साल में 700 पर्सेंट से अधिक बढ़ा है.

20 रुपये से बढ़कर हुआ 161 रुपये
अक्टूबर 2020 में इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों का भाव जहां 20 रुपये था, जो अब बढ़कर 161 रुपये के भाव पर आ गया है. इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 704 पर्सेंट का रिटर्न दिया है.

अगर इसकी तुलना निफ्टी रियल्टी इंडेक्स से करें, तो निफ्टी ने इस दौरान 117% का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 83 पर्सेंट बढ़ा है. इस तरह इस रियल्टी स्टॉक ने अपने दोनों बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया है. निफ्टी 50 ने पिछले एक साल में 51 पर्सेंट का रिटर्न दिया है.

1 साल में 1 लाख के बन गए 8 लाख
Arihant Superstructures के शेयर में अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 1,00,000 रुपये का निवेश किया होता तो, उसके एक लाख रुपये आज बढ़कर 8 लाख रुपये हो गए होते. अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स एक स्मॉलकैप रियल एस्टेट कंपनी है, जिसका मुख्य फोकस किफायती घरों के निर्माण पर है.

Arihant Superstructures ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई सितंबर 2021 तिमाही के दौरान 11.63 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 4.15 करोड़ रुपये था. कंपनी का नेट सेल्स भी 38 पर्सेंट बढ़कर 87.80 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 63.60 करोड़ रुपये था. अधिकतर ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर “बाय” रेटिंग बनाए रखा हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top