All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

दिवाली से पहले शेयर बाजार में निवेशकों के डूब गए 4.80 लाख करोड़ रुपये, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

stock market

Stock market- सेंसेक्स आज 1158.63 अंक यानी 1.89 फीसदी टूटकर 59,984.70 के स्तर पर बंद हुआ है. यह सेंसेक्स का पिछले 20 दिनों का सबसे निचला स्तर है. 8 अक्टूबर को इसने 60 हजार का लेवल टच किया था.

नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock market) में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स (Sensex) आज 1158.63 अंक यानी 1.89 फीसदी टूटकर 59,984.70 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 353.70 अंक यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 17857.25 के स्तर पर बंद हुआ है. आपको बता दें कि यह सेंसेक्स का पिछले 20 दिनों का सबसे निचला स्तर है. 8 अक्टूबर को इसने 60 हजार का लेवल टच किया था. बता दें कि आज बाजार की मासिक और साप्ताहिक एक्पायरी भी थी. निवेशकों को आज एक दिन में करीबन 4.80 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बीएई का मार्केट कैप (BSE Market cap) 260.51 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.

इन शेयरों में आई बड़ी गिरावट
इसके साथ ही बैंकिंग शेयर्स में भारी गिरावट रही है. BSE पर आज ITC के शेयर में सबसे अधिक 5.54% की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा ICICI Bank का शेयर 4.39%,कोटक बैंक 4.05%, Axis बैंक 3.75%, टाइटन 3.68%, SBI 3.42%, HDFC Bank का शेयर 3.05%, NTPC, टेक महिन्द्रा, सनफार्मा, बजाज Auto के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

जानिए क्या है गिरावट की वजह?
मॉर्गन स्टैनली ने इंडिया और ब्राजील के शेयर बाजार को डाउनग्रेड कर दिया है. इसके अलावा इंडोनेशिया के बाजार को ओवरवेट किया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बाजार में गिरावट दिख रहा है. मॉर्गन स्टैनली ने की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के टेपरिंग प्रोग्राम के कारण भारतीय बाजार पर असर दिखाई देगा.

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
ब्रोकरेज फर्म मोतिलाल ओसवाल के मुताबिक, आज बाजार की भारी गिरावट के कई कारण रहे हैं. पहला तो यह कि विदेशी निवेशकों ने जमकर शेयर बेचे हैं. इसका असर बाजार पर दिखा है. इसके अलावा आज मॉर्गन स्टेनली ने भारत की रेटिंग घटा दी है. इसके चलते भारतीय बाजारों पर काफी प्रभाव पड़ा है. ग्लोबल लेवल पर ग्रोथ और महंगाई भी एक बड़ा कारण बाजार की गिरावट में रहा है. जानकारों के मुताबिक इस तरह की भारी गिरावट खरीदारी के नए अवसर पैदा करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top