All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Diwali Shopping Trends: वॉइस कमांड और मूड के हिसाब से बदल जाएगी आपके घर की रोशनी

diwali

Diwali Shopping Trends: दीवाली पर लाइट डेकोरेशन के लिए नए लाइट फिटिंग्स लोगों को लुभाने लगी. हालांकि चीनी आइटम्स के बहिष्कार की वजह से लाइट डेकोरेशन आइटम्स 20 फीसदी तक महंगे हो गए हैं.

नई दिल्ली. दीपावली (Diwali) यानी दीपोत्सव. रोशनी का पर्व (Lighting Festival).  इसलिए हम सभी अपने घरों में एक से बढ़कर एक लाइट डेकोरेशन (Light Decoration) करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बाजारों में नई लाइट फिटिंग्स का कलेक्शन आया है.
सीरीज लाइटिंग (Series Lighting) की बात हाे या झूमर की. वाॅल लैम्प (wall lamp) हो या हैंगिंग लाइट्स(hanging lights). सभी में इस बार नए ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. घर में दीवाली की रौनक हो, मगर बिजली भी ज्यादा खर्च न हो, इसके लिए इस बार खास पिक्सल एलईडी लाइट्स ट्रेंड (Pixel LED Lights Trend) में नजर आ रही हैं. झूमर से लेकर सीरीज तक… सभी चीजें आपको स्टार रेटिंग के साथ मिल रही हैं, ताकि आप चुन सकें अपने घर के लिए परफेक्ट लाइट्स.

रंगीन रोशनियों में लें संगीत का लुत्फ
सूर्या रोशनी के सीईओ निरुपम सहाय बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट है. हम भी स्मार्ट डाउनलाइटर्स, कम शोर वाले मिक्सर ग्राइंडर, प्रीमियम पंखे, कम बिजली से चलने वाले गीजर आदि जैसे नए उत्पाद लॉन्च कर रहे हैं. इंटीरियर डिजाइनर वीरेंद्र पूर्विया ने बताया कि इस बार मल्टीकलर एलईडी लाइट्स (Multicolor LED Lights)भी पसंद किए जा रहे हैं. इन लाइट्स में इनबिल्ट स्पीकर है और रिमोट के जरिए साउंट सिस्टम और लाइट्स कंट्रोल किए जा सकते हैं. ई कॉमर्स साइट्स पर 250 से 300 रुपए तक में एक बल्ब मिल रहा है.

फिरोजाबादी ट्रेडिशनल लैम्प एक बार फिर ट्रेंड में
लाइटिंग कंसल्टेंट झूमर साहू ने बताया कि वॉइस कंट्रोल वाले शैंडेलियर्स इन दिनों पसंद किए जा रहे हैं. इसमें मूड और जरूरत के हिसाब से लाइट को वॉइस कमांड पर बदल सकें. वहीं, फिरोजाबादी ट्रेडिशनल लैम्प एक बार फिर ट्रेंड में है. पहले इनकी डिमांड चाइनीज लाइट्स के कारण कम हो गई थी. लेकिन अब मेड इन इंडिया आइटम्स पर ज्यादा जोर है. यही वजह है कि लाइट्स, झूमर और सीरीज सभी पिछले साल की तुलना में 15 से 20 % महंगे हैं.
हैंड क्राफ्टेड लाइट्स महंगी लेकिन दे सकते हैं अपने घर को अलग लुक
लाइटिंग स्पेशलिस्ट वेदांत साहू ने बताया कि इस बार लोगों के घर पिक्सल एलईडी लाइट्स से जगमगाएंगे. ताईवान से इम्पोर्ट इनकी प्रोग्रामिंग कम्प्यूटर से होती है. इनसे किसी भी तरह का लाइटिंग इफेक्ट दे सकते हैं. हैंड क्राफ्टेड लाइट्स की रेंज में लाइट वेट और ईको फ्रेंडली होने के कारण बैंबू शैंडेलियर्स को सीलिंग पैंडेंड स्टाइल में पसंद किया जा रहा है। वहीं, कांच के बड़े मर्तबान की शक्ल इस बार हैंड पेंटेड फ्लोर लैंप्स ने ले ली है. इन लाइट्स की रेंज 3000 से 5000 रू. के बीच है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top