All for Joomla All for Webmasters
समाचार

SBI के 44 करोड़ ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! बैंक से आ रहे इस मैसेज पर दें ध्यान

SBI

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में अगर आपका खाता है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है. बड़ी संख्या में यूजर्स के कारण, बैंक नियमित रूप से अपने ग्राहकों के साथ सुरक्षा अपडेट शेयर करता है ताकि उन्हें अपने बैंक खातों को फिशिंग, हैकिंग या धोखाधड़ी के प्रयासों की पहचान करने में मदद मिल सके.

हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें टेक्स्ट मैसेज को छिपाने और संवेदनशील बैंक ग्राहकों को संवेदनशील जानकारी के जरिये धोखा देने के मामले सामने आए हैं.

सभी बैंक नियमित रूप से अपने ग्राहकों को किसी भी तरह की जानकारी के लिए टैक्स्ट मैसेज भेजते हैं. ग्राहकों को प्राप्त मैसेज बैंक द्वारा ही भेजे जाते हैं या नहीं इसके लिए SBI ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं.

SBI ने ट्वीट कर कही ये बात

एसबीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि किसी को भी अंदर आने देने से पहले हमेशा जांच लें कि दरवाजे के पीछे कौन है.

बैंक ने कहा एसबीआई ग्राहकों को हमेशा “एसबीआई / एसबी” से शुरू होने वाले शोर्टकोड की जांच करनी चाहिए, उदाहरण के लिए SBIBNK, SBIINB, SBIPSG और SBYONO, बैंक ने आगे अपने खाताधारकों और अन्य ग्राहकों को अलर्ट किया कि अज्ञात स्रोतों के मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया न दें.

बैंक समय समय पर जारी करता है अलर्ट

बता दें कि देश का सबसे बड़ा बैंक ग्राहकों की सुरक्षा के लिए आए दिन अलर्ट जारी करता रहता है. एसबीआई का मकसद ग्राहकों के पैसे सुरक्षित रखना है. बैंक अपने ट्विटर हैंडल और एमएमएस के जरिए ग्राहकों को अलर्ट भेजता रहता है.

टोल फ्री नंबर पर करें फोन

एसबीआई ने कस्टमर्स केयर का नंबर भी जारी किया है. किसी भी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर्स 1800 11 2211, 1800 425 3800 या 080 26599990 पर संपर्क कर बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top