All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगे हैं ये गंभीर आरोप

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को लोन स्कैम केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जैसलमेर पुलिस ने उन्हें उनके दिल्ली आवास से गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार Godawan समूह ने 2008 में SBI से 24 करोड़ रुपये का लोन होटल बनाने के लिए लिया था। यह पूरा मामला उसी से जुड़ा है।

क्या हैं आरोप 

रिपोर्ट के अनुसार प्रतीप चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने 200 करोड़ रुपये की प्राॅपर्टी को 25 करोड़ रुपये में बेच दिया था। यह संपत्ति Godawan समूह की थी। यह ग्रुप समय से लोन का भुगतान नहीं कर पाई थी, जिसकी वजह से बैंक ने इसे सीज कर दिया गया था। 

Godawan समूह का प्रतीप चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने इसे मार्केट वैल्यू से कम की राशि में बेचा है। रिपोर्ट के मुताबिक  2017 में प्रतीप चौधरी के कार्यकाल में इसे Alchemist Aseet Reconstruction Company (ARC) को बेच दिया गया था। तब इस प्राॅपर्टी की कीमत 160 करोड़ रुपये थी। मौजूदा समय में इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है। संपत्ति को कम मूल्य पर बेचे जाने पर Godawan समूह ने इस पूरे मामले पर अदालत का रुख किया था। बता दें, प्रतीप चौधरी SBI से रिटायर होने के बाद Alchemist Aseet Reconstruction Company (ARC) डाॅयरेक्टर बनाए गए थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top