All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tesla भारतीय सड़कों पर कर रही है अपने वाहनों की टेस्टिंग, हिमाचल प्रदेश से सामनें आई तस्वीर

tesla_model

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tesla Car Spied In India : अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार में लंबे समय से एंट्री करने पर विचार कर रही है। इस साल की शुरुआत में, टेस्ला ने घोषणा की थी कि वह आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में प्रवेश करेंगे। इसी क्रम में टेस्ला की कारों को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला भारतीय बाजार में शुरुआत में दो मॉडल पेश करेगी। जिसमें एक Model 3 कंपनी की एंट्री लेवल कार होगी। वहीं दूसरा Model Y होगा, जो एक क्रॉसओवर होगी।

पिछले हफ्ते, Tesla Model Y क्रॉसओवर को अहमदाबाद में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और अब उसी मॉडल Y की तस्वीरें एक बार फिर ऑनलाइन सामने आई हैं। इस बार एसयूवी को हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। बता दें, Model Y मूल रूप से Model 3 का क्रॉसओवर वर्जन है, और दोनों कारें एक दूसरे के कई फीचर्स को साझा करती हैं। डिजाइन में मामूली बदलाव और कार की बढ़ी हुई ऊंचाई Model Y को क्रॉसओवर लुक देती है।

सिंगल चार्ज में 524km की ड्राइविंग रेंज

Tesla Model Y दो वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें एक परफॉर्मेंस बेस्ड और एक लंबी दूरी का वर्जन शामिल है। इसका लॉन्ग रेंज वेरिएंट 524 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है, और इसकी टॉप स्पीड 217 किमी प्रति घंटे की है। यह मॉडल 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.8 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसका परफॉर्मेंस वेरिएंट 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी ड्राइविंग रेंज 487 किमी है। इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। बता दें, क्रॉसओवर डुअल मोटर के साथ आती है, जिसमें एक इसके फ्रंट एक्सल पर और दूसरा रियर में दिया गया है। कार के पिछले हिस्से में डुअल मोटर बैजिंग देखी जा सकती है।

Import Duty के कारण कीमत होगी ज्यादा

जैसा कि हमनें आपको बताया कि टेस्ला भारतीय बाजार में Model 3 और Model Y दोनों को लॉन्च करेगी। मॉडल 3 को सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा। कुछ समय पहले मॉडल 3 पर परीक्षण किया जा रहा था, लेकिन कम ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण इस एंट्री लेवल सेडान के लॉन्च में देरी हुई है। फिलहाल कंपनी मॉडल वाई को अपनी पहली कार के रूप में पेश करेगी। बताते चलें, कि टेस्ला इन दोनों मॉडलों को भारत में सीबीयू के रूप में बेचेगी और जिसका मतलब है इनकी कीमत भी ज्यादा होगी। हाई Import Duty के कारण Model 3 की कीमत लगभग 40-60 लाख रुपये होने की उम्मीद है, वहीं Model Y क्रॉसओवर जिसे परीक्षण के दौरान देखा गया है, इससे महंगा होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top