नई दिल्ली, जेएनएन। Weather Updates Today: देश का मौसम लगातार बदल रहा है। दिल्ली, हरियाणा, यूपी और बिहार में सुबह शाम की हल्की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। वहीं दक्षिण में इस वक्त बारिश का अलर्ट खत्म नहीं हो रहा है। तमिलनाडु में तीन दिनों का बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक तमिलनाडु में बारिश के आसार हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी दर्ज हो रही है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ना शुरू हो गई है।
इस साल देश में ठंड ज्यादा ठिठुरन पैदा करने वाली होगी
बता दें कि उत्तर भारत में हवा का रुख बदलने लगा है। सुबह और शाम में मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है। ऐसे में इस बार कितनी ठंड पड़ेगी इसका एक अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के एक अनुमान के मुताबिक, इस साल देश में ठंड ज्यादा ठिठुरन पैदा करने वाली होगी। इस बार की ठंड पिछले कुछ सालों की तुलना में ज्यादा तेज होने वाली है।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी सुबह-शाम की ठंड (Delhi-NCR Weather alert)
अगर दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो यहां पर लगातार मौसम बदल रहा है। सुबह-शाम की ठंड लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में हवा भी दूषित हो रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब श्रेणी में पहुंच रहा है।
झारखंड में नवंबर के दूसरे सप्ताह में मौसम में होगा बड़ा बदलाव
बात अगर झारखंड के मौसम की करें तो यहां पर बड़ा बदलाव नवंबर के दूसरे सप्ताह में दिखेगा। अक्टूबर के माह में राज्य में तापमान और बारिश की स्थिति सामान्य रही। 1 से 31 अक्टूबर के बीच राज्य के औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन दर्ज नहीं किया गया।
बदला यूपी का भी मौसम, सुबह-शाम की ठंड बढ़ी (UP Weather Updates)
उत्तर प्रदेश में स्थिति वाराणसी में भी मौसम तेजी से बदल रहा है। यहां पर सुबह-शाम की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर पड़ रही बर्फबारी के चलते यहां की ठंड में इजाफा होगा।