All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Hyundai की इस सस्ती एसयूवी को जमकर खरीद रहे ग्राहक, बिक्री में निकली सबसे आगे

venue

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बीता महीना देश के सबसे बड़े त्यौहारी सीजन का गवा रहा है। हालांकि ग्लोबली सेमीकंडक्टर चिप शॉर्टेज की वजह से कंपनियां हर साल की तरह इस साल वाहन अपने ग्राहकों को डिलीवर करने में असंभव रहीं और वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। SUV कारों की बात करें तो इस सेग्मेंट में इस बार बिक्री के मामले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला और हुंडई की एसयूवी ने अपनी लोकप्रियता को चरम पर पहुंचाते हुए बिक्री में पहला स्थान प्राप्त किया है। आइये इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं अक्टूर 2021 की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवीज़ के बारे में जिन्हें ग्राहकों द्वारा खूब खरीदा गया है।

jagran

Hyundai Venue : दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की तरफ से आने वाली वैन्यू को ग्राहकों ने इस त्यौहारी सीजन में सबसे ज्यादा पंसद किया और कंपनी ने इसकी अक्टूबर 2021 में कुल 10,554 यूनिट्स की बिक्री की है। जो बीते साल इसी महीने बेची गईं 8,828 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 19.5% ग्रोथ के साथ नंबर वन पोजिशन पर काबिज़ हुई है। Hyundai Venue तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है जिसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल मोटर, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर शामिल है। 1.2-लीटर NA एडिशन, जो 82bhp और 114Nm का टार्क पैदा करता है, केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। 1.5-लीटर डीजल मिल 99bhp और 240Nm का टार्क पैदा करती है, और इसे 6स्पीड मैनुअल यूनिट या 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा जाता है। 1.0-लीटर TGDi इंजन 118bhp और 172Nm का टार्क पैदा करता है, और एक iMT यूनिट या सात-स्पीड DCT यूनिट के साथ आता है। कीमत की बात करें तो हुंडई वैन्यू को 6.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

jagran

Tata Nexon : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन ने भी बीते महीने बिक्री में दम दिखाया और यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बनीं कंपनी ने नेक्सॉन की कुल 10,096 यूनिट्स की बिक्री के साथ 46.6% की जबरदस्त ग्रोथ हासिल की जबकि बीते साल अक्टूबर में नेक्सॉन की सिर्फ 6,888 यूनिट्स ही बेची गई थीं। Tata Nexon में दो इंजन विकल्प शामिल हैं पेट्रोल और डीजल। 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 5,500rpm पर 118bhp और 1,750rpm पर 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 4,000rpm पर 108bhp और 1,500rpm पर 260Nm का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक वैकल्पिक एएमटी इकाई शामिल है। इसे आप 7.29 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

jagran

Tata Punch : टाटा मोटर्स ने बीते महीने भारत में अपनी सबसे छोटी एसयूवी पंच को लांच किया था। लॉन्च के साथ कंपनी की इस छोटी एसयूवी का जादू ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बिक्री के पहले महीने ही इसने एक से बढ़कर सेग्मेंट की धुरंधर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवीज़ को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कंपनी ने पंच की कुल 8,453 को बीते महीने त्यौहारी सीजन पर बेचा है। आपको बता दें टाटा पंच देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी बन गई है। इसे ग्लोबल एनकैप द्वारा सुरक्षा के लिए पूरे 5 स्टार्स की रेटिंग मिली है। जिसमें एडल्ट ऑक्यूमेंट्स और चाइल्ड ऑक्यूमेंट्स के लिए इसने सबसे ज्यादा अंक हासिल किये हैं। Punch को कंपनी ने विशेष रूप से 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरिली एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा तैयार किया है जो 84bhp और 113Nm का टार्क पैदा करता है। यह मोटर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एएमटी यूनिट के माध्यम से आगे के पहियों को पावर देती है। टाटा पंच को ग्राहक 5.49 लाख रुपये की शरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top